तापसी ने खुलकर बोला नहीं है वो सिंगल, केवल बच्चे के लिए ही करेंगी शादी

फिल्म पिंक फेमएक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अलग जगह बनाई है। लोग उनकी एक्टिंग को पसंद करते जितनी बोल्ड वो एक्ट्रेस है उतने ही  बिंदास और बोल्ड तापसी के विचार हैं। अपने लव अफेयर पर तापसी पन्नू ने खुलकर कहा है।;

Update:2023-04-25 23:24 IST
तापसी ने खुलकर बोला नहीं है वो सिंगल, केवल बच्चे के लिए ही करेंगी शादी
  • whatsapp icon

जयपुर: फिल्म पिंक फेमएक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अलग जगह बनाई है। लोग उनकी एक्टिंग को पसंद करते जितनी बोल्ड वो एक्ट्रेस है उतने ही बिंदास और बोल्ड तापसी के विचार हैं। अपने लव अफेयर पर तापसी पन्नू ने खुलकर कहा है। एक इंटरव्यू को दौरान तापसी पन्नू ने माना है कि वो रिलेशनशिप में हैं।वह एक लड़के को डेट कर रही है, जो कि फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है।

ये बल्लेबाज करेगा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग, के.एल. राहुल की हो चुकी है छुट्टी

इंटरव्यू के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए तापसी ने कहा कि वह सिंगल नहीं है साथ ही जिस पर्सन को डेट कर रही है वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है। न ही वह कोई स्पोर्ट्स पर्सन है। दोनों को तापसी की बहन शगुन ने दोनों को मिलवाया था। शादी के सवाल पर तापसी ने कहा है कि तभी शादी करेंगी, जब बच्चे चाहिए होंगे। शादी एक दिन में और नीजी समारोह में सम्पन्न होगी।

 

Tags:    

Similar News