TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक भाई कर रहे असल ज़िन्दगी में शादी, जानिए कौन है उनकी होने वाली दुलहनिया

TMKOC Fame Sachin Shroff: 50 साल की उम्र में दोबारा शादी करेंगे नए 'तारक मेहता', एक्टर की एक बेटी, और पांच साल पहले उनका जूही परमार से तलाक हुआ था। जानिए कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी।;

Update:2023-02-23 10:24 IST

TMKOC Fame Sachin Shroff (Image Credit-Social Media)

TMKOC Fame Sachin Shroff: स्टार प्लस चैनल पर आने वाला सीरियल 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन' आज भी दर्शकों के ज़हन में ताज़ा है। वहीँ इस सीरियल के कलाकारों को भी शो से काफी शोहरत मिली थी। वहीँ शो की लीड जूही परमार इस सीरीज का एक घरेलू चेहरा बन कर उभरीं हैं। जूही और एक्टर सचिन श्रॉफ ने असल जिंदगी में शादी की। लेकिन आठ साल की खुशहाल जिंदगी के बाद दोनों का तलाक हो गया। जहाँ जूही अपनी बेटी की परवरिश कर रहीं हैं वहीँ अब सचिन दूसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं।

दूसरी शादी करेंगे सचिन श्रॉफ 

सचिन इन दिनों सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं। शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद, सचिन को तारक मेहता की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था। अब सचिन फिर से शादी करने को तैयार हैं। इसके पहले साल 2018 में जूही और सचिन अलग हो गए थे। अब कहा जा रहा है कि सचिन की शादी 25 फरवरी को कुछ ही लोगों की मौजूदगी में होगी।

कौन हैं सचिन श्रॉफ की दूसरी पत्नी

सचिन की होने वाली पत्नी उनकी बहन की दोस्त हैं। सचिन का परिवार भी उनकी शादी के लिए राजी हो गया है। एक सूत्र से मिली खबर के मुताबिक, सचिन की शादी अरेंज्ड मैरिज है। उनकी भावी पत्नी का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है। वो एक इवेंट मैनेजर के साथ-साथ एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में भी काम करती हैं। सचिन ने 2009 में जूही से शादी की थी। लेकिन सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जूही मुझसे प्यार नहीं करती। इसी वजह से ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। सचिन की एक बेटी भी है। 50 साल की उम्र में सचिन ने दोबारा शादी करने का फैसला किया है।

Tags:    

Similar News