Taza Khabar Season 2 Release Date: भुवन बम की ताजा खबर सीजन 2 इस दिन होगी रिलीज
Taza Khabar Season 2 Release Date: भुवन बम की वेब-सीरीज ताजा खबर की सफलता के बाद अब उन्होंने ताजा खबर के सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है।;
Taza Khabar Season 2 Release Date भुवन बम (Bhuvan Bam) की वेब-सीरीज Taza Khabar की सफलता के बाद अब भुवन बम ने ताजा खबर के सीक्वल पर यानि Taza Khabar Season 2 पर काम करना शुरू कर दिया है। 5 जनवरी 2023 को एक सीरीज रिजील हुई थी, जिसने भुवन बम के कॉमेडी वाले कैरेक्टर को बदलकर रख दिया था। इस वेब-सीरीज का नाम था ताजा खबर जिसमें भुवन बम ने जबरदस्त एक्शन किया था। इस वेब-सीरीज की कहानी एक झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक लड़के की कहानी थी, भुवन बम की वेबसीरीजी ताजा खबर डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हुई थी। जिसको दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। ताजा खबर सीजन 2 की लगभग शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब दर्शकों को भुवन बम की अपकमिंक वेब-सीरीज ताजा खबर सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार है। जानिए कब रिलीज होगी, ताजा खबर सीजन 2 (Taza Khabar Season 2)
ताजा खबर सीजन 2 कब रिलीज होगी (Taza Khabar Season 2 Release Date)-
भुवन बम की वेबसीरीज ताजा खबर जिसने भुवन बम के कॉमेडी वाले किरदार को एकदम से बदलकर रख दिया था। और दर्शकों को भुवन बम (Bhuvan Bam Web Series) की वेबसीरीज ताजा खबर पसंद भी बहुत आई थी। लेकिन अब खबरे आ रही है कि भुवन बम अब ताजा खबर के सीक्वल पर काम कर रहे है। जिसकी शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है। अब दर्शकों को इस वेब-सीरीज के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। बता दे कि अभी तो भुवन बम ने अपनी अपकमिंग वेब-सीरीज ताजा खबर के रिलीज को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है। लेकिन खबरे यही है कि ताजा खबर सीजन 2 (Taza Khabar Season 2) इस साल यानि 2024 के अंत तक डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Taza Khabar Season 2 Disney Plus Hotstar) पर रिलीज हो जाएगा।
ताजा खबर सीजन 2 कास्ट (Taza Khabar Season 2 Cast)-
ताजा खबर में मुख्य किरदार में भुवन बम (Bhuvan Bam) नजर आए थे। लेकिन ताजा खबर सीजन 2 (Cast Of Taza Khabar Season 2) में भुवन बम के अलावा कौन-कौन से किरदार नजर आने वाले है। इसके बारे में अभी बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा। जैसे ही हमको इसके बारे में जानकारी मिलती है, हम आपको अपडेट करते है।
ताजा खबर सीजन 2 स्टोरी (Taza Khabar Season 2 Story In Hindi)-
ताजा खबर वेब-सीरीज (Taza Khabar Season 2 Web Series) डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर पिछली शाल यानि 2023 में रिलीज हुई थी। जिसमें भुवन बम मुख्य किरदार में नजर आए थे अब ताजा खबर सीजन 2 जल्द ही डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने वाला है। पिछले सीजन की ही कहानी(Taza Khabar Web Series Story) को इस सीजन में आगे बढ़ाया जाएगा। ताजा खबर वेब-सीरीज (Taza Khabar Season 2 Disney Plus Hotstar) में देखा गया था कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक लड़के की कहानी है, जिसके ऊपर पावर का नशा चढ़ जाता है। जो उसे किस तरह से नीचे खीचकर लाता है और उसके जीवन में क्या-क्या बदलाव आता है। इसी पर आधारित है, इस वेब-सीरीज की स्टोरी