स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए 'कर्णसंगिनी' के साथ एक नया जोनर मायथोलॉजिकल रोमांस जोनर लेकर आया है। जानी-मानी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश 'कर्णसंगिनी' में राजकुमारी उरुवी की प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। महाभारत की पृष्ठभूमि पर बना यह शो उरुवी के सफर को दिखाएगा, जोकि अपने बचपन के सखा अर्जुन को छोड़कर बहिष्कृत राजा कर्ण को चुनती है और बहिष्कृत रानी बन जाती है।
यह भी पढ़ें: 25 साल पहले शाहरुख की सलाह काजोल को लगी थी बकवास
उरुवी को पवित्र, साहसिक और अतुलनीय प्रेम के लिए जाना जाता है, जो समाज के नियमों को चुनौती देती और अपने प्यार कर्ण के लिए हर किसी के खिलाफ खड़ी हो जाती है। इस किरदार को निभा रहीं तेजस्वी जोकि पूरी तरह इससे खुद को जोड़कर देखती हैं, उनका कहना है, 'उरुवी की तरह, मैं अपने प्यार के लिए पूरी दुनिया से लडूंगी। मैं प्यार करने पर भरोसा करती हूं और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। लड़का किस जाति का है उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए प्यार किसी भी और चीज से ज्यादा अहम है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे पैरेंट्स मिले हैं, जो मेरे लिए गए निर्णय में मेरा साथ देंगे।'