The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने अभिनेत्री चित्रांगदा से किया ऐसा फ्लर्ट कि अभिषेक बच्चन को कहना पड़ा ' बात पक्की समझें?'

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो के गेस्ट अभिषक बच्चन से पूछते हैं, "अभिषेक भाई, आपने इस फिल्म के लिए वेट भी बढ़ाया है। ऐसा क्यों?;

Report :  Priya Singh
Published By :  Shweta
Update:2021-11-25 18:42 IST
अभिषेक बच्चन और कपिल शर्मा (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)

The Kapil Sharma Show: कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा (comedy nights with kapil sharma) में अपने फिल्म को प्रोमोट करने पहुंचे अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) । शो में कपिल ने किया ऐसा मजाक कि दर्शकों का हंस हंस कर हुआ बुरा हाल। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बहुचर्चित शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) के आगामी एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह इस शो (the kapil sharma show upcoming episode) में शिरकत करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा (the kapil sharma show upcoming episode Abhishek Bachchan and Chitrangada Singh)  दोनों अतिथियों का बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हैं। शो में एंट्री लेने के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा हाथ हिलाकर सभी दर्शकों का अभिनंदन करती हैं। वहीं शो में मौजूद दर्शक तालियों के साथ उन दोनों का स्वागत करते हैं। प्रोमो में कपिल शर्मा अभिनेता अभिषेक बच्चन (the kapil sharma show upcoming guest) से उनके वेट बढ़ाने के ऊपर सवाल करते हैं। जिस पर सभी को खूब तेज हंसी आ जाती है।

कॉमेडियन कपिल शर्मा शो के गेस्ट (comedian kapil sharma show guest) अभिषक बच्चन से पूछते हैं, "अभिषेक भाई, आपने इस फिल्म के लिए वेट भी बढ़ाया है। ऐसा क्यों? आपको क्या लगता है कि वेट नहीं बढ़ाए होतें, तो बॉब पे लोग विश्वास नहीं करते?" कपिल के इस बात को सुनकर अभिषेक बच्चन मुंह पर हाथ रखते हुए मुस्कुराने लगते हैं। वहीं अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह (the kapil sharma show new guest) को भी उनकी बात पर खूब तेज हंसी आ जाती है। शो में मौजूद दर्शक भी कपिल के इस सवाल को सुनकर ठहाके लगाने लगते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा अभिनेत्री चित्रांगदा को अपना अगला निशाना बनाते हैं।

कपिल शर्मा अभिनेत्री से सवाल करते हैं, " गाना इतना बड़ा हिट हो गया 'कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा' तो कभी ऐसा हुआ कि क्रेजी फैन ( kapil sharma show latest episode) आपको आ गया हो। आपने कहा हो क्या कर रहे हो? तो उसने कहा हो कि आप ही ने कहा था कुंडी नहीं खड़कानी। " कपिल के इस बात को सनुकर चित्रांगदा शरमा जाती हैं और वह ठहाके (the kapil sharma show 2021) लगाकर हंसने लगती हैं। इस पर भी कपिल रुकते नहीं हैं और वो अभिनेत्री से सवाल करते हैं कि ऐसा हुआ है कभी कि कोई क्रेजी फैन आपके पीछे ही पड़ गया हो। कपिल ने अभिनेत्री से यह सवाल बेहद सेंसुअस अंदाज में पूछा होता है।

अभिनेत्री उनके सवालों का जवाब देते हुए कहती हैं, "ऐसी आवाज वाला तो कोई पीछे नहीं पड़ा।" कपिल और चित्रांगदा को एकदूसरे से बातें करते देख जूनियर बिग बी पूछ बैठते हैं कि तो बात पक्की समझें। प्रोमो में आगे कपिल शर्मा खुलकर अभिनेत्री से फ्लर्ट करते दिखाई देते हैं। कपिल अभिनेत्री से कहते हैं, "आपको तो वैसे भी बंदूक की जरुरत नहीं है। आप तो आंख उठाकर देख लें तो...." कपिल के इस बात पर अभिनेत्री शर्म (kapil sharma show new promo)  से लाल हो उठती हैं। प्रोमोशनल वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कपिल अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह (Actress Chitrangada Singh)  से हंसते रहने कि विनती करते हैं। वो उनसे कहते हैं, "हंसते रहा करिए। आप बेहद खूबसूरत दिखती हैं।"

कपिल के इस रवैये को देखकर अभिषेक कहते हैं कि क्या हो रहा है यहां? वो शो की जज अर्चना पुरनवाला की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि हमदोनों चले जातें हैं आप लगे रहिए। शुरुआत में कपिल नहीं - नहीं कहकर अभिनेता को जाने से मना करते हैं। लेकिन बाद में वो घड़ी देखकर कहते हैं कि निकल जाओ फिर। शो के प्रोमो (actress chitrangada singh aur abhishek bachchan upcoming movie) में इसके बाद कृष्षा अभिषेक एंरटेनमेंट का डोज लेकर एंट्री करते हैं। इस दौरान वो अभिनेता जैकी श्रॉफ की नकल करते दिखाई देते हैं। कृष्णा , कपिल को कहते हैं, "कपिल मेरा बच्चा है तू। ए बी जी मेरा बच्चा है तू।" वहीं अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की ओर इशारा (abhishek bachchan upcoming movie Bob Biswas) करते हुए वो कहते हैं, " चित्रा जी आपको बाबू हूं मैं।" कृष्णा के इस लाफ्टर किक को सुन शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। बता दें कि इस एपिसोड में लोकप्रिय अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी जिमी लीवर भी दिखाई देंगी। जिमी लीवर शो के इस एपिसोड में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगी। इस दौरान वो शो के गेस्ट को अपने लाफ्टर शॉट्स से खूब हंसी दिलाएंगी।

Tags:    

Similar News