The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने शेयर की नए सेट की झलक, फैंस ने दिया ये रिएक्शन
The Kapil Sharma Show: 7 अगस्त से इस शो की शूटिंग शुरू कर दी गई थी । अब फैंस और ज्यादा इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं । शो के सेट से कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं ।;
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) लंबे इन्तजार के बाद एक बार फिर दर्शकों के लिए ऑन एयर किया जा रहा है । जिसके बाद से ही दर्शकों की एक्ससिटमेंट देखने लायक है । 7 अगस्त से इस शो की शूटिंग शुरू कर दी गई थी । अब फैंस और ज्यादा इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं । शो के सेट से कई तस्वीरें वायरल ( photos viral) होती रहती हैं । वहीं हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने सेट की कुछ तसीरें इंस्टाग्राम (Kapil Sharma instagram) पर शेयर की हैं । जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
बता दें, कपिल शर्मा ने अपने शो के सेट की बड़ी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है । जो पिछले सभी सेट से हटकर दिख रही हैं । इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल ने दर्शकों से सवाल भी पूछा हैं कि उन्हें ये नया सेट कैसा लगा?
कपिल की शेयर की गई तस्वीरों पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया है । जिसमें सिंगर मीका सिंह ने कपिल को बधाई दी है ।
कश्मीर शाह ने लिखा फैब ।
एक्टर हिमांशु सोनी ने भी कमेंट करते हुए लिखा सुंदर हमेशा की तरह ।
मशहूर गुलाटी को मिस कर रहे फैंस
वहीं फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर ने कपिल की इस तस्वीर पर लिखा है कि मशहूर गुलाटी के बिना उन्हें ये शो सूना लगता है।
एक और यूजर ने लिखा गुलाटी को वापस लाओ।
एक यूजर लिखती हैं वो काफी एक्ससिटेड हैं उन्हें देखने के लिए।
एक यूजर ने लिखा है जल्दी आ जाओ शो के साथ, हम मिस कर रहे हैं।
फैंस के इन कॉमेंट्स को देखकर एक बात तो साफ हो गया है कि लोग सुनील ग्रोवर (sunil grover) इस शो में देखना काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं। देखना ये हैं कि बाकी पूराने लोगों के साथ क्या सुनील ग्रोवर भी इस शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं।
हाल ही में कपिल ने एक और तस्वीर अपने सेट से शेयर की थी, जिसमें कपिल के पैर छुते एक्टर अक्षय कुमार दिखाई दिए थे। वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' (bell bottom) के प्रमोशन के लिए सेट पर पहुंचे थे।