Bollywood News: जान की परवाह किए बिना बॉलीवुड मूवी में खतरनाक स्टंट करते हैं यह सितारे
Bollywood News: हिंदी फिल्म जगत में बनने वाली फिल्में जिस तरह से रोमांस और गानों की बिना अधूरी मानी जाती हैं।;
Bollywood News: हिंदी फिल्म जगत में बनने वाली फिल्में जिस तरह से रोमांस और गानों की बिना अधूरी मानी जाती हैं। उसी तरह से आजकल एक्शन के बिना भी मूवी कम ही बनती है। अधिकतर फिल्मों में एक्शन सीन करने के लिए स्टंटमैन रखे जाते हैं। जो फिल्म के कलाकारों की जगह पर स्टंट करते हैं। लेकिन वहीं बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जो अपने मूवी के खतरनाक स्टंट खुद ही करती हैं।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने ज्यादातर फिल्मों के एक्शन सीन और स्टंट खुद ही करना पसंद करते हैं। वह अपने टाइट रूटीन, स्टंट और मार्शल आर्ट्स के लिए मशहूर हैं। इसी के साथ अक्षय कुमार अपनी जान जोखिम में डालकर कई खतरनाक स्टंट भी करते हैं। यह बात कम ही लोग जानते हैं कि, फिल्म 'खिलाड़ी 420' में दर्शाया गया हॉट बैलून वाला खतरनाक स्टंट भी अक्षय कुमार ने खुद ही किया था।
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और गुड लुकिंग एक्टर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) अपने एक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। रितिक रोशन की फिटनेस और बॉडी के फैंस देश-विदेश में मौजूद है। वह भी फिल्मों में खुद ही स्टंट करना पसंद करते हैं। रितिक की मूवी 'धूम 2', 'कृष', 'जोधा-अकबर' में भी उन्होंने खुद ही स्टैंड किए थे। इतना ही नहीं 'बैंग-बैंग' और 'मोहनजोदड़ो' में स्टंट के दौरान में घायल भी हुए हैं।
टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड में एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने डांस और एक्शन के जरिए बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली हुई है और साथ ही वह एक बेहतरीन डांसर है। टाइगर की हर मूवी में बेहतरीन एक्शन सींस होते हैं और वह अपनी मूवीज् के एक्शन सीन खुद ही कर लेते हैं। फिल्म 'हिरोपंती', 'बागी' 'वॉर' जैसे सभी फिल्मों में उन्होंने अपने एक्शन सीन खुद ही परफॉर्म किए हैं।
तापसी पन्नू
तापसी (Tapsee Pannu) ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के जरिए सबका दिल जीत लिया है। तापसी का नाम बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। उनकी हर फिल्म में उनकी कड़ी मेहनत साफ दिखाई देती है। फिल्म 'बेबी' में उनकी एक्टिंग और एक्शन सीन बहुत ही सराहनीय थे। तापसी भी अपनी मूवी में सभी एक्शन सींस को खुद ही परफॉर्म करती हैं। फिल्म 'बेबी' और 'नाम शबाना' के लिए उन्होंने एमएमए और क्राव मागा सीखा था।
प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की दीवाने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी है। वह अपनी एक्टिंग, सिंगिंग का जलवा पूरे विश्व में बिखेर चुकी है। प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल स्टार है। उनकी फिल्म 'मैरी कॉम' और 'जय गंगाजल' में कई एक्शन सींस दिखाए गए हैं। यह सभी एक्शन सींस उन्होंने खुद ही परफॉर्म किए हैं। इसी के साथ ही अपने इंग्लिश शो 'क्वांटिको' (Quantico) में उन्होंने इस एक्शन सींस कर दर्शकों को हैरान कर दिया।
शाहरुख खान
किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भले ही बॉलीवुड में एक रोमांटिक हीरो के तौर पर पहचान रखते हैं। लेकिन एक्शन के मामले में भी वह किसी से कम नहीं है। उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'रईस' में दिखाए गए सभी एक्शन सीक्वेंस शाहरुख खान ने बिना किसी सहारे के खुद ही किए हैं।
कटरीना कैफ
बेहतरीन अदाकारा कटरीना (Katrina Kaif) भी अपनी फिल्मों के लिए बहुत मेहनत करती हैं। कैटरीना कई फिल्में जैसे 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'फैंटम', 'धूम 3' के लिए बिना किसी स्टंटमैन की मदद के खुद ही एक्शन सींस किए हैं।
विद्युत जामवाल
बात एक्शन हीरोज की हो और विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है। बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपनी एक्टिंग के साथ-साथ शानदार एक्शन के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने भी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है। विद्युत ने अपनी किसी भी मूवी के लिए कभी बॉडी डबल का सहारा नहीं लिया है।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी एक्टिंग का ढंग का बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक बिखेरा है। उन्होंने कई फिल्म जैसे 'चांदनी चौक टू चाइना', 'बाजीराव मस्तानी', 'XXX रिटर्न ऑफ जेंडर केज' (XXX -RETURN OF XANDER CAGE ) में खुद ही एक्शन सींस को परफॉर्म किया है।
सोनाक्षी सिन्हा
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी फिल्म 'अकीरा' और 'फोर्स 2' में बिना किसी बॉडी डबल के स्टंट किए हैं। इसके लिए सोनाक्षी ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली है।