चेन्नई: फिल्म निर्देशक अश्विन सरवनन तमिल-तेलुगू थ्रिलर 'गेम ओवर' में अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। अश्विन ने बताया कि उन्होंने जब से तापसी की फिल्म 'पिंक' देखी है तब से ही वह उनके साथ काम करना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: #MeToo: …और इस तरह शुरू हो गया ये कैंपेन, जानें पूरा माजरा
'गेम ओवर' की शूटिंग गुरुवार से शुरू हो रही है। तापसी तीन वर्ष बाद तमिल उद्योग में काम कर रही हैं। इससे पहले वह वर्ष 2015 की एक्शन-थ्रिलर 'वाई राजा वाई' में नजर आईं थीं। वाई नॉट स्टूडियो और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 'गेम ओवर' का पहला पोस्टर बुधवार को जारी किया गया।
अश्विन ने बताया कि फिल्म के 70 प्रतिशत हिस्से में तापसी व्हीलचेयर में नजर आएंगी। उन्होंने बताया, "यह एक अनोखी थ्रिलर है और इसमें बहुत कम चरित्र होंगे।"
उन्होंने कहा, "जब से मैंने 'पिंक' देखी है तब से तापसी के साथ काम करना चाहता था। मुझे खुशी है कि यह संभव हो पाया और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।" 'गेम ओवर' का संगीत रॉन योहान दे रहे हैं और यह फिल्म काव्य राजकुमार द्वारा लिखित है।
--आईएएनएस