शादी के 1 साल बाद सामने आया विराट-अनुष्का का ये बड़ा झूठ

वैसे अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ पर मीडिया के सामने ज्यादा बात नहीं करती हैं। किसी भी कॉन्फ्रेंस में वह पहले फरमान सुना देती है कि पर्सनल जिंदगी से जुड़ा सवाल कोई नहीं पूछेगा। ऐसे में बहुत कम मौके होते हैं जब अनुष्का अपनी निजी जिंदगी पर कुछ बात करती हैं।;

Update:2019-03-05 17:17 IST

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कॅरियर के 10 साल पूरे कर चुकी हैं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने साल 2017, दिसंबर में इटली के लेक कोमो में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली से सीक्रेट वेडिंग की थी। शादी के बाद अब तक यह कपल सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहा है।

ये भी पढ़ें— जाह्नवी कपूर का सपना होने वाला है पूरा, सबकुछ ठीक रहा तो करेगी इनके साथ काम

वैसे अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ पर मीडिया के सामने ज्यादा बात नहीं करती हैं। किसी भी कॉन्फ्रेंस में वह पहले फरमान सुना देती है कि पर्सनल जिंदगी से जुड़ा सवाल कोई नहीं पूछेगा। ऐसे में बहुत कम मौके होते हैं जब अनुष्का अपनी निजी जिंदगी पर कुछ बात करती हैं।

1 साल बाद राज से उठा पर्दा

हाल ही में एक इंटरव्यू में शादी के एक साल बाद अनुष्का ने अपनी सीक्रेट वेडिंग के राज खोले हैं। उन्होंने बताया कि शादी को सीक्रेट रखने के लिए उन्होंने केटरर को अपने झूठे नाम बताए थे। अनुष्का ने कहा,'हम लोग स्टाइल वेडिंग चाहते थे। हमारी शादी में सिर्फ 42 लोग ही शामिल हुए थे। सभी परिवार और दोस्त थे। मैं बड़ी सेलिब्रिटी वेडिंग नहीं चाहती थी। हमारी शादी में एनर्जी बहुत अच्छी थी।'

ये भी पढ़ें— ‘नच बलिए’ के सीजन 9 में, होगी इस खूबसूरत एक्ट्रेस की BF के साथ एंट्री

4 साल डेट करने के बाद रचाई शादी

अनुष्का ने बताया, 'हमने केटरर से बात करते हुए गलत नाम बताए थे। मेरे ख्याल से विराट ने अपना नाम राहुल बताया था।' बता दें कि अनुष्का और विराट कोहली ने करीब 4 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को डेट करने की भनक किसी को भी नहीं लगने दी। शादी के बाद सामने आईं तस्वीरों के बाद ही फैंस को पता चल पाया था कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है।

एक-दूसरे की करते हैं खूब केयर

इस कपल की शादी को एक साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन यह कपल पहले की तरह ही एक-दूसरे की केयर करते नजर आता है। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। इतना ही नहीं भारत इस बार जून में विराट की कप्तानी में विश्वकप खेलने जा रहा है। बात करें अनुष्का के वर्कफ्रंट की तो अनुष्का हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

ये भी पढ़ें— कभी वेटर और गार्ड का काम करते थे ‘बाहुबली’ फेम नस्सार, अब पूरे देश में बजता है डंका

Tags:    

Similar News