Toxic Release Date: यश की गैंगेस्टर गाथा टॉक्सिक मूवी की रिलीज डेट आई सामने
Yash Toxic Movie Release Date: साउथ के सुपरस्टार यश की केजीएफ के बाद एक बार फिर से गैंगेस्टर के अवतार में नजर आएंगे, अब जाकर फिल्म के रिलीज डेट पर आया अपडेट;
Toxic Movie Update: साउथ के सुपरस्टार यश जिन्होंने केजीएफ (KGF) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई है। फिल्म में यश ने एक गैंगेस्टर की भूमिका निभाई है। केजीएफ के दो पार्ट आ चुके हैं। अब दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है। तो वहीं KGF 3 से पहले यश की फिल्म Toxic जिसके बारे में काफी दिनों से हर रोज किसी ना किसी प्रकार की अपडेट आती रहती थी। अब जाकर टॉक्सिक मूवी (Toxic Movie) के रिलीज डेट पर अपडेट आया है।
यश की फिल्म टॉक्सिक कब रिलीज होगी ( Yash New Movie Toxic Release Date)-
साउथ के सुपरस्टार यश (Yash)आने वाले दिनों में केजीएफ 3 से पहले एक और गैगेस्टर गाथा में नजर आएंगे। इस फिल्म में विलेन की भूमिका के लिए बॉबी देओल को साइन किया गया है। ऐसी खबरें कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर आई थी। तो वहीं अब जाकर यश की फिल्म टॉक्सिक (Toxic Movie) की रिलीज डेट को लेकर अपडेट आया है। रिपोर्ट्स कि मानें तो यश की फिल्म (Toxic Yash Movie) टॉक्सिक सिनेमाघरों में अगले साल क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी। यानि 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। लेकिन अभी तक ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। ये रिलीज डेट मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार है।
यश टॉक्सिक मूवी कास्ट ( Toxic Movie Cast)-
लेकिन फिल्म (Toxic Movie) के निर्माताओं ने स्टार कास्ट को लेकर अभी तक किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है। लेकिन खबर आ रही है कि यश के साथ फिल्म में मुख्य किरदार में कियारा आडवानी नजर आएंगी। तो वहीं फिल्म में बॉबी देओल विलेन (Bobby Deol) की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा खबरें आई थी कि करीना कपूर का रोल नयनतारा निभाते हुए नजर आ सकती हैं। इसके साथ ही फिल्म के अन्य कास्ट के बारे में जल्द ही अधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
यश की फिल्म टॉक्सिक को केवीएन प्रोडक्शंस के तहत वेंकट के नारायण द्वारा नियंत्रित किया गया है। पिछले दिसंबर में, निर्माताओं ने टैगलाइन "वयस्कों के लिए एक परी कथा" के साथ फिल्म का एक टीज़र (Toxic Movie Teaser) जारी किया था।