Undekhi Season 3 Review: अनदेखी सीजन 3 की कहानी भयानक हिंसा पर आधारित
Undekhi Season 3 Review: अनदेखी सीजन 1 व अनदेखी सीजन 2 की सफलता के बाद Undekhi Season 3 आ रही है Sony LIV पर फिल्म की कहानी है दिलचस्प
Undekhi Season 3 Review: सोनी लिव की 2020 की पहली दिलचस्प मर्डर थ्रिलर अनदेखी प्रंशसकों के बीच तुरंत हिट रही और दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। जिसके बाद इसके मेकर्स अनदेखी सीजन 2 (Undekhi Season 2) लेकर आए थे। अनेदेखी सीजन 2 (Undekhi Season 2) का प्रीमियर 2022 में हुआ था। इसको भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिला। अब फिर जाकर दो साल बाद अनदेखी के मेर्कर्स अनदेशी सीजन 3 (Undekhi Season 3) लेकर आ रहे हैं। इस सीजन में दर्शको को क्या नया देखने को मिलने वाला है। चलिए जानते हैं।
अनदेखी सीजन 3 रिव्यू (Undekhi Season 3 Review In Hindi)-
अनदेखी सीजन 3 में आप भावनाओं के उतार-चढ़ाव का अनुभव कर सकते हैं क्योकि कहानी भयानक हिंसा पर आधारित है। पारिवारिक राजनीति व उनके छिपे हुए इतिहास का सामना करना भारी बाधा बन जाता है क्योकि अटवाल परिवार ने उत्पात मचाया हुआ है। प्रतिशोध की एक अविश्वसनीय शक्ति के खिलाफ नियंत्रण के लिए एक रोमांचक संघर्ष, रोमांचकारी मुठभेड़ व लंबे समय से भूले हुए रहस्यों की वापसी आपको अनदेखी सीजन 3 में देखने को मिलने वाली है।
अनदेखी सीजन 3 (Undekhi Season 3) को आप सात भाषाओं में देखा जा सकता है, जिनमें- हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी शामिल हैं। अनदेखी अमीर व शक्तिशाली लोगों के ईर्द-गिर्द घूमती हैं, जो अपने अपराधों से बचने की कोशिश कर रहे हैं। और उत्पीड़ित लोग न्याय पाना चाहते हैं। इस सीरीज मेें दिव्येंदु भट्टाचार्या, सूर्या शर्मा, हर्ष छाया, आंचल सिंह, अंकुर राठी व अभिषेक चौहान मुख्य भूमिका में है।
अनदेखी सीजन 3 समाज के कई पहलुओं पर प्रकाश डालती है, जिसमें हत्या के पीछे की प्रेरणाएं व कैसे अपराधी सजा से बचने की कोशिश करते हैं। इसके साथ ही सीरीज में ऐसे किरदार भी हैं, जो सामाजिक सद्भाव लाने के लिए काम करते हैं।
अनदेखी सीजन 3 की कहानी क्या है (Undekhi Season 3 Story In Hindi)-
अनदेखी सीजन 3 (Undekhi Season 3) में शुरूआती क्षणों में, अटवाल परिवार का उत्तराधिकारी अचानक से चीख पड़ता है। क्योकि कार्यक्रम के दौरान एक नृशंस हत्या हो जाती है। जिसमे एक नर्तकी की जान ले ली जाती है। जिसे कुछ सुखद मनोरंजन प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया होता है। इंस्पेक्टर घोष को अटवाल पर संदेह होने लगता है। उसी समय, अटवाल परिवार एक महत्वाकांक्षी वृत्तचित्र टीम का केंद्र बिंदु बन गया। वे प्रतिशोध के साथ अपनी छुपी सच्चाइयों को उजागर करना चाहते हैं। हालांकि, अटवाल काफी प्रभाव रखते हैं। हालाँकि, हत्या की जाँच तो बस शुरूआत है। यह भ्रष्टाचार व झूठ के जटिल नेटवर्क के भीतर न्याय के लिए एक संघर्ष भी है। इस सीरीज की पूरी कहानी देखने के लिए आपको 10 मई 2024 को Sony LIV की तरफ रूख करना पड़ेगा।