UNICEF प्रमुख एंथनी ने 'बच्चों के चैंपियन' रोजर मूर को किया याद, खो दिया अच्छा दोस्त

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) के कार्यकारी निदेशक एंथनी लेक ने दिवंगत ब्रिटिश अभिनेता रोजर मूर को 'बच्चों का चैंपियन' करार दिया।

Update:2017-05-24 12:44 IST
UNICEF प्रमुख एंथनी ने 'बच्चों के चैंपियन' रोजर मूर को किया याद, खो दिया अच्छा दोस्त

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के कार्यकारी निदेशक एंथनी लेक (Anthony Lake) ने दिवंगत ब्रिटिश अभिनेता रोजर मूर (Roger Moore) को 'बच्चों का चैंपियन' करार दिया। अभिनेता मूर के निधन की घोषणा मंगलवार को की गई। वह यूनीसेफ के दूत थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लेक ने कहा, "सर रोजर मूर के गुजर जाने से दुनिया ने बच्चों के लिए अपना बेहतरीन चैंपियन खो दिया और पूरे यूनीसेफ परिवार ने अपना एक अच्छा दोस्त खो दिया है।"

लेक ने कहा कि यूनीसेफ के एंबेसडर के रूप में मूर ने जुनून के साथ काम किया। वह बाल कल्याण के बहुत बड़े हिमायती थे।

लेक के मुताबिक, "एक बार उन्होंने (मूर) कहा था कि बच्चों को शांतिपूर्ण भविष्य देना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने इस संबंध में काफी काम किया।"

जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों से अपनी छाप छोड़ने वाले मूर का 89 साल की उम्र में स्विट्जरलैंड में निधन हो गया, जहां वह रहते थे।

Tags:    

Similar News