Uorfi Javed Latest Look: अब केले से छिलके से उर्फी ने बनाया ड्रेस, देखना नहीं चाहेंगे आप?
Uorfi Javed Latest Dress: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी क्रिएटिविटी के साथ हाजिर हो चुकीं हैं, इस बार उन्होंने किसी ऐसी चीज से अपने आउटफिट को लेकर एक्सपेरिमेंट किया है, जिसे देख यकीनन आपके कान खड़े होने वाले हैं।
Uorfi Javed Latest Dress: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Fashionista Queen) ने एक बार फिर अपनी क्रिएटिविटी के साथ हाजिर हो चुकीं हैं, इस बार उन्होंने किसी ऐसी चीज से अपने आउटफिट को लेकर एक्सपेरिमेंट किया है, जिसे देख यकीनन आपके कान खड़े होने वाले हैं। जी हां!! तो आइए आपको दिखाते हैं।
केले के छिलके से उर्फी ने बनाया नया आउटफिट
उर्फी जावेद (Uorfi Javed New Look) वैसे तो रोजाना अपने एक से एक अजीबो गरीब आउटफिट से लोगों को हैरान करती रहती हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि उनके आउटफिट को देख लोग सोच में पड़ जाते हैं कि उर्फी कितनी अधिक क्रिएटिव हैं, जिसके बारे में लोग कभी सोच भी नहीं सकते, उर्फी उसके आउटफिट बना लेती हैं।
फिलहाल अब आपको उर्फी के लेटेस्ट आउटफिट के बारे में बताएं तो उन्होंने केले के छिलके से अपना आउटफिट तैयार किया है। जी हां! केले के छिलके से! हैरान रह गए ना? लेकिन ये सच है, इस बार उन्होंने केले के छिलकों का इस्तेमाल कर अपने बदन को ढका हुआ है।
टॉपलेस होकर केले के छिलके से ढका बदन
उर्फी जावेद ने थोड़ी देर पहले ही अपना नया वीडियो (Uorfi Javed Hot Video) शेयर किया है, जिसके वह टॉपलेस नजर आ रहीं हैं। हालांकि उन्होंने अपने बदन को ढकने के लिए केले के छिलकों से बना हुआ टॉप बनाया हुआ है। वीडियो में उर्फी लेटे हुए केला खाते दिख रहीं हैं।
बुरी तरह ट्रोल हो रहीं हैं उर्फी जावेद
फैशनिस्टा क्वीन उर्फी (Uorfi Javed Latest Outfit) अपने इस लुक की वजह से बुरी तरह ट्रोल हो रहीं हैं, लोग उनके लिए बेहद ही भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहें हैं। भले ही ट्रोलर्स (Uorfi Javed Trolled) द्वारा उर्फी को चाहे जितनी बुरी तरह ट्रोल किया जाए, लेकिन अब वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं देती और हर दूसरे-तीसरे दिन अपने आउटफिट के चलते लोगों को शॉक्ड कर देती हैं।