Uorfi Javed Latest Look: सड़कों पर सिगरेट बिनते नजर आईं उर्फी, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
Uorfi Javed Latest Look Video: उर्फी जावेद ने कुछ दिनों पहले ही अपना न्यूड वीडियो शेयर किया था, अभी तक उनके न्यूड वीडियो की चर्चा कम नहीं हुई थीं कि फैशन क्वीन ने आज अपने नए आउटफिट के साथ हाजिरी लगा दी है।;
Uorfi Javed Latest Look Video: उर्फी जावेद ने कुछ दिनों पहले ही अपना न्यूड वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मचा था, वहीं अभी तक उनके न्यूड वीडियो की चर्चा कम नहीं हुई थीं कि फैशन क्वीन ने आज अपने नए आउटफिट के साथ हाजिरी लगा दी है। हालांकि उर्फी ने अपना नया आउटफिट एक ऐसी चीज से बनाया है, जिसे देख आप भी उनकी तारीफ कर बैठेंगे। आइए आपको दिखाते हैं।
उर्फी ने सिगरेट से बनाया अपना नया आउटफिट
उर्फी जावेद का अगला आउटफिट कौन सा होगा, इसका सब बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं आज फिर वह अपने एक नए अतरंगी आउटफिट में नजर आईं। इस बार उर्फी ने एक ऐसी चीज से अपना आउटफिट तैयार किया है कि आप यकीनन उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे। दरअसल उर्फी जावेद ने इस बार सिगरेट से बना हुआ आउटफिट पहना हुआ है।
यही नहीं उर्फी ने सिगरेट से आउटफिट तैयार करने के पीछे की कहानी भी बयां की है। उर्फी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सड़कों पर इस्तेमाल की हुई सिगरेट कलेक्ट करते दिख रहीं हैं। उर्फी सिगरेट बिनती हैं और फिर उसे लेकर घर पहुंचती हैं, फिर उससे आउटफिट बनाते दिख रहीं हैं, जो वाकई बेहद ही प्यारी लग रही है। इस वीडियो को शेयर कर उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, "इसके बाद मेरे हाथ कई दिनों तक सिगरेट की तरह महक रहे थे।"
हेटर्स भी तारीफ करने को हुए मजबूर
मनोरंजन दुनिया की फैशन क्वीन बन चुकी उर्फी एक ऐसी एक्ट्रेस होंगी, जिसके सबसे अधिक हेटर्स होंगे। लेकिन आज उर्फी का ये लुक देख हेटर्स भी उनकी तारीफ कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "यार कुछ भी बोलो टैलेंटेड तो है लड़की।" दूसरे ने लिखा, "ये बहुत ही सुंदर लग रहा है।" इसी तरह तमाम लोग उर्फी की इस क्रिएटिविटी की दाद दे रहे हैं। हमेशा की तरह उर्फी का ये वीडियो भी वायरल हो चुका है।