मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों मालिकों के लिए राहत भरी खबर
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों के मालिकों को राहत देने वाला फैसला लिया गया। फैसले मुताबिक मल्टीप्लेक्स व सिनेमा घरों को स्टेट जीएसटी से राहत मिल सकेगी।
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों के मालिकों को राहत देने वाला फैसला लिया गया। फैसले मुताबिक मल्टीप्लेक्स व सिनेमा घरों को स्टेट जीएसटी से राहत मिल सकेगी। अब तक 100 रुपये तक के टिकट पर 9 फीसदी और इससे अधिक मूल्य के टिकट पर 14 फीसदी का टिकट लगता था।
बैठक में जीएसटी लागू होने के बाद प्रोत्साहन योजनाओं के तहत सिनेमाघरों के मालिकों को यह राहत दी जाएगी। कैबिनेट ने एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति संबंधित लागू शासनादेशों और 28 जुलाई 2017 के शासनादेश के आधार पर करने के लिए प्रक्रिया और सीमा का निर्धारण करने का निर्णय लिया है।