Upcoming South Indian Movies 2023: इस साल बॉक्स ऑफिस पर ये 8 साउथ इंडियन फिल्में मचाएंगी धमाल, टूटेंगे कई रिकॉर्ड्स

Upcoming South Indian Movies 2023: इस साल बॉलीवुड के अलावा एक के बाद एक धमाकेदार साउथ इंडियन फिल्में (South Indian Films) भी रिलीज होने के लिए लिस्ट में शामिल हैं।;

Report :  Anupma Raj
Update:2023-01-03 08:29 IST

Upcoming South Indian Movies (Image: Social Media)

Upcoming South Indian Movies 2023: इस साल बॉलीवुड के अलावा एक के बाद एक धमाकेदार साउथ इंडियन फिल्में (South Indian Films) भी रिलीज होने के लिए लिस्ट में शामिल हैं। पिछले साल साउथ इंडियन फिल्म ने बॉलीवुड मूवी (Bollywood Movie) को कड़ी टक्कर दी और बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजाया। इस साल भी कई साउथ इंडियन फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं इस साल रिलीज होने वाले कुछ बड़ी साउथ इंडियन फ़िल्मों पर:

साल 2023 में रिलीज होंगी ये साउथ इंडियन फिल्में (Upcoming South Indian Movies 2023) 

वरिसु (Varisu)

इस लिस्ट में अगली फिल्म है थलपति विजय और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग मूवी वरिसु। इस फिल्म का नाम भी इस साल रिलीज होने वाली लिस्ट में शामिल है। थलपति विजय इस माह ही 12 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।

थुनिवु (Thunivu)

साउथ स्टार अजित कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'थुनिवु' को लेकर चर्चे में हैं क्योंकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस हिलाने वाली है। अजित कुमार की 'थुनिवु' 11 जनवरी 2023 यानी इस माह ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बता दें इस फिल्म में आपको काफी एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। 

वाल्टेयर वीरैया (Waltair Veerayya)

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरैया' का नाम भी इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। चिरंजीवी की ये फिल्म इस माह ही 13 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

कब्जा (Kabzaa)

साउथ की अपकमिंग फिल्म 'कब्जा' अपने नाम को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म इस साल ही रिलीज होने होगी।

पुष्पा 2 (Pushpa 2)

इस साल फैंस को जिस साउथ इंडियन फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है, वह है 'पुष्पा 2'। इस फिल्म के पहले पार्ट यानी 'पुष्पा: द राइज' ने तो सबको अपना दीवाना बना दिया था।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हो सकती है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

सालार (Salaar)

साउथ फिल्म के सुपरस्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म 'सालार' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। बाहुबली स्टार प्रभास की ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

पोन्नियिन सेलवन 2 (Ponniyin Selvan 2)

मनी रत्नम की फिल्म अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। एक बार फिर चर्चे में हैं। दरअसल मणि रत्नम की अपकमिंग फिल्म पोन्नियिन सेलवन के पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। जिसके बाद अब मेकर्स इस फिल्म के दूसरे पार्ट को भी रिलीज करने की तैयारी में हैं। बता दें इस फिल्म का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगा।

इंडियन 2

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 साल 1996 में आई 'इंडियन' का दूसरा पार्ट है। दरअसल इस फिल्म से जुड़ी अभी तक कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन की ये फिल्म इस साल ही रिलीज होगी।




Tags:    

Similar News