Upcoming Web Series 2022: नवंबर 2022 में आ रहीं हैं ये दमदार वेब सीरीज, एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, क्राइम से भरा है ये महीना

Upcoming Web Series November 2022: आइये एक नज़र डालते हैं नवंबर 2022 की आने वाली वेब सीरीज पर। जिन्हे आप वीकेंड पर अपने घर पर आराम से बैठकर देखना पसंद करेंगे।;

Update:2022-10-28 21:16 IST

November 2022 Upcoming Web Series (Image Credit-Social Media|)

Upcoming Web Series November 2022: इंडियन कंटेंट मेकर्स ने कुछ बेहतरीन, आकर्षक और दिलचस्प टॉपिक पर ज़बरदस्त वेब सीरीज जिनमे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, क्राइम और एंटरटेनमेंट मौजूद है उनसे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है अब ऐसे ही कुछ अपकमिंग वेब सीरीज नवंबर 2022 में आने वालीं हैं। तो आइये एक नज़र डालते हैं नवंबर 2022 की आने वाली वेब सीरीज पर। जिन्हे आप वीकेंड पर अपने घर पर आराम से बैठकर देखना पसंद करेंगे।

यहां नवंबर 2022 में आने वाली 10 बेस्ट हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट मौजूद है।

फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3 (Four More Shots Please Season 3)

Full View

इस मिनी सीरीज को आप 2022 में अमेज़न प्राइम पर देखने के लिए बेस्ट हिंदी वेब सीरीज़ में से एक कह सकते है। इस सीरीज के पहले के दो सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

सोशल करेंसी (Social Currency)

Full View

ये वेब सीरीज 'सोशल करेंसी' नेटफ्लिक्स पर एक अनोखे कॉन्सेप्ट पर आधारित शो है।

रॉकेट बॉयज़ सीजन 2( Rocket Boys Season 2)

Full View

हिंदी में यह लेटेस्ट वेब सीरीज दो बेहतरीन इंडियन साइंटिस्ट के अनुभवों और उन सभी असाधारण परिस्थितियों पर केंद्रित है। जहां डॉ. साराभाई ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की कमान संभाली, वहीं डॉ. भाभा देश के परमाणु कार्यक्रम के प्रभारी थे। यह निश्चित रूप से SonyLIV पर देखने के लिए बेस्ट हिंदी वेब सीरीज में से एक है।

कॉलेज रोमांस सीजन 3 (College Romance Season 3)

Full View

ये वेब सीरीज कॉमेडी से भरे कॉलेज लाइफ की उथल-पुथल के इर्द-गिर्द धूमती है। युवा इस सीरीज को सोनी लिव पर देख सकते हैं।

दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime Season 2 )

Full View

शेफाली शाह स्टारर इस वेब सीरीज में काफी सस्पेंस और थ्रिलर एंगल मौजूद है।

Tags:    

Similar News