Urfi Javed: उर्फी जावेद हिंदू धार्मिक मान्यताओं का पालन कर रही हैं? मॉडल ने दिन के हिसाब से कपड़े पहनने की बात कही
Urfi Javed: उर्फी जावेद अपने ग्लैमरस कपड़ो के अलावा बोल्ड स्टेमेंट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी ने हाल ही में दिन के हिसाब से कपड़े पहनने की बात की है।;
Urfi Javed : उर्फी जावेद (Urfi Javed) को पिछले दिनों धार्मिक हिंदू ग्रंथ भगवद्गीता हाथ में लिए हुए देखा गया था। मॉडल ने प्रेसकर्मियों से बात करते हुए कहा था कि वो इन दिनों भगवद्गीता का पाठ कर रही हैं। मॉडल उर्फी जावेद को हिंदू धर्म के विचार में गहन रुची है। उन्होंने कहा था कि उन्हें हिंदू धर्म के विचार पसंद आ रहे हैं। वहीं इससे कुछ दिन पहले उर्फी ने अपने एक वीडियो में कहा था कि उन्हें मुस्लिम धर्म के लोग पसंद नहीं। क्योंकि वो पाबंदी और नियंत्रण में विश्वास रखते हैं। इसी के साथ उर्फी ने बताया था कि वो किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी।
हिंदू धर्म का अनुसरण कर रहीं उर्फी जावेद
इन्हीं खबरों के बीच मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) को हिंदू धर्म के कुछ विचारों का अनुसरण करते हुए पाया जा रहा है। उर्फी अब हिंदू धार्मिक मान्यताओं को फॉलो करते हुए दिन के हिसाब से कपड़े पहन रही हैं। उर्फी ने हाल ही में अपने ऑफिसीयल इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। उर्फी ने हल्के गुलाबी रंग के आउटफीट में अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "मंगलावर को हम गुलाबी रंग पहनते हैं।" दरअसल फोटो में उर्फी ने गुलाबी रंग का ब्लेजर और पैंट पहन रखा है। उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्रा- लेस फोटो साझा की है।
उर्फी जावेद का ब्रा- लेस लुक
मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने ब्रा - लेस लुक को कैरी करते हुए गुलाबी रंग के फॉर्मल ड्रेस में खुद को तैयार किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 4 तस्वीरों की एक सेट साझा की है। सभी तस्वीरों में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों में उर्फी को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। उर्फी ने खुले बालों के साथ अपने इस लुक को पूरा किया है। वहीं उन्होंने गले में सिल्वर कलर की चेन पहनी हुई है। जो उनके इस ग्लैमरस लुक को और भी आकर्षक बना रहा है। फोटो के साथ उर्फी ने अपने इस लुक और आउटफीट की जानकारी कैप्शन में साझा की है।
हिंदू मान्यता के अनुसार मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए
जैसा कि मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने कैप्शन में लिखा है कि वो मंगलवार को गुलाबी रंग का कपड़ा पहनती हैं। लेकिन हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए। मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है। हनुमान जी को लाल रंग काफी प्रिय है। दरअसल हिंदू धर्म में हर दिन का अपना अलग महत्व होता है। सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवता को समर्पित हैं। इसी तरह से यह भी मान्यता है कि सप्ताह के सातों दिन में अलग - अलग तरह के रंग के कपड़े पहनने चाहिए।