Urfi Javed ने पहनी कैमरे के सामने ड्रेस, कहा इससे मिलेगा आंटियों को स्वादिष्ट जवाब
Urfi Javed का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमे वो कैमरे के सामने अपनी ड्रेस खोल देती हैं,आप भी देखिये ये वीडियो-
Urfi Javed:अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेन्स से सभी को चौकाने वाली उर्फी (Urfi Javed) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इसमें उर्फी कैमरे के सामने ड्रेस पहनती नज़र आ रहीं हैं। इस वीडियो में पहले उर्फी ड्रेस की नॉट कैमरे के सामने ही खोल देती हैं। फिर उसे हाथ में पहनकर आस्तीन बना लेती हैं। दरअसल उर्फी ने ये वीडियो उन आंटियों के लिए बनाया है जो उनके ड्रेसिंग सेन्स को लेकर उन्हें भद्दे कमैंट्स करतीं हैं। उन्होंने इस वीडियो में कैप्शन में इसका ज़िक्र भी किया है.और पूछा है कि 'क्या ये आपके लिए काफी है?"
वीडियो लगते ही उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। उर्फी का वैसे भी कोई भी वीडियो हो उन्हें लोगों को देखने को मजबूर कर ही देता है। वो कुछ ऐसा कर जातीं हैं की हर कोई उनका स्टाइल देख कर हैरान रह जाता है। वो अपनी ड्रेस को इस तरह से काट छांट कर बना देतीं है कि सभी के मन में ये सवाल आ जाता है कि, ये है क्या।
बता दें की इस वीडियो को उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में उर्फी ब्राउन और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन की स्कर्ट और उसी से जुड़ी हुई ब्रालेट पहनी हैं। इस ब्रालेट को उर्फी ने पीछे की तरफ बांधा है। कैमरे के सामने अचानक उर्फी ब्रालेट की नॉट पीछे से खोलती हैं और उसे हाथ में पहनकर आस्तीन बना लेती हैं। साथ ही उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में ऐसी बात कह दी जिसे पढ़ने के बाद ट्रोलर्स के मुंह में ताला लग जाएगा। उर्फी ने कैप्शन में लिखा- 'जब गॉसिप करने वाली आंटियां इंस्टाग्राम पर कमेंट करती हैं कि मेरा ड्रेसिंग सेन्स बेकार है। तो ये आपके लिए टेस्टफुल हो सकता है।'
उर्फी के इस वीडियो के लगाने के बाद से ही लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं।कोई पूछ रहा है ये कैसे कर लिया आपने तो वहीँ एक यूजर ने कमेंट किया- 'आवारा नहीं आवारी हूं।' एक यूजर ने लिखा- 'जोकर।' इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स ने दिल वाला इमोजी तो किसी ने फायर वाला इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर किया। साथ ही एक यूजर ने उर्फी की तारीफ करते हुए कहा है कि आप स्ट्रांग रहिये लोगों को बोलने दीजिये।