Ustad Rashid Khan Death: 'आओगे जब तुम साजना' गायक राशिद खान का 55 साल की उम्र में निधन
Ustad Rashid Khan Death: शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया है।
Ustad Rashid Khan Death: मनोरंजन जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया है। राशिद खान ने मंगलवार को 55 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। म्यूजिक के उस्ताद राशिद के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
कैंसर से जंग हार गए राशिद खान
शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान के निधन को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक राशिद खान लंबे समय से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे, हालांकि इतनी लंबी लड़ाई के बाद वह जिंदगी से जंग हार गए। राशिद खान कोलकाता के पियरलेस हॉस्पिटल में एडमिट थे, जहां उनका इलाज चल रहा था, पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत खराब होती जा रही थी, डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अंततः उन्होंने मंगलवार यानी कि 9 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर हॉस्पिटल में ही अपनी आखिरी सांस ली।
यह भी बात सामने आ रही है कि राशिद खान का इलाज पहले मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा था, तब उनकी हालत में सुधार हो रहा था, हालांकि बाद में उन्होंने कोलकाता में अपना इलाज कराना चाहा, और फिर पियरलेस हॉस्पिटल में एडमिट हो गए थे।
10 जनवरी को होगा अंतिम संस्कार
संगीत की दुनिया के सम्राट राशिद खान के निधन से पूरे संगीत जगत में मातम छा गया है। बता दें कि राशिद खान का अंतिम संस्कार 19 जनवरी को किया जाएगा। वहीं यह भी खबरें हैं कि उनके पार्थिव शरीर को रबींद्र सदन में रखा जाएगा, जहां उनके फैंस और चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी राशिद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
बॉलीवुड की कई फिल्मों में दी थी अपनी आवाज
उस्ताद राशिद खान सिर्फ एक बेहतरीन क्लासिकल गायक नहीं थे, बल्कि उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अपनी आवाजें दी हैं, वह अपनी गायिकी के लिए वह काफी मशहूर थे। करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म "जब वे मेट" का "आओगे जब तुम सजना" आपको याद ही होगा ना? ये गाना रशीद खान ने ही गाया था। इसके अलावा भी उन्होंने "माय नेम इज खान", "शादी में जरूर आना" और "सिटी लाइट्स" समेत कुछ फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी थी।