Badtameez Gill Release Date: वाणी कपूर परेश रावल की कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट आई सामने
Badtameez Gill Release Date: वाणी कपूर, अपारशक्ति खुराना और परेश रावल की फिल्म Badtameez Gill की रिलीज डेट हुई अनॉउंस, पढ़े पूरी खबर;
Badtameez Gill Release Date: वाणी कपूर, अपारशक्ति खुराना और परेश रावल की फिल्म अपकमिंग कॉमेडी फिल्म Badtameez Gill का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। फिल्म की शूटिंग और कास्ट को लेकर काफी पहले अपडेट सामने आया था। अब जाकर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अपडेट सामने आए हैं। Badtameez Gill किसी दिन रिलीज होगी, इसके बारे में मेकर्स ने अनॉउंसमेंट कर दिया है।
बत्तमीज दिल कब रिलीज होगी (Badtameez Gill Release Date)-
वाणी कपूर, अपारशक्ति खुराना और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म Badtameez Gill कब रिलीज होगी। इसके बारे में अनॉउंसमेंट कर दिया गया है। बता दे कि वाणी कपूर, अपारशक्ति खुराना और परेश रावल की फिल्म 29 नवबंर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही शुरू हो चुकी थी। अब जाकर फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनॉउंस किया गया है।
बदतमीज गिल कास्ट (Badtameez Gill Cast)-
बदतमीज गिल फिल्म (Badtameez Gill Movie) का निर्माण निकी विक्की भगनानी कर रहे हैं, तो वहीं फिल्म में वाणी कपूर (Vaani Kapoor),परेश रावल (Paresh Rawal) व अपारशक्ति (Aparshakti) नजर आने वाले हैं। फिल्म का लेखन नवजोत गुलाटी कर रहे हैं। जो कि रनिंग शादी, गिन्नी वेड्स सनी जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
बदतमीज गिल फिल्म की कहानी क्या हैं (Badtameez Gill Story In Hindi)-
बदतमीज गिल (Badtameez Gill Movie) एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं। फिल्म की कहानी दो स्थानों पर फैली हैं। उत्तर प्रदेश के शहर बरेली व लंदन पर, फिल्म में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का किरदार काफी मजेदार होने वाला हैं, तो वहीं अपारशक्ति (Aparshakti) वाणी कपूर के भाई का किरदार निभाएंगे व परेश रावल (Paresh Rawal) उनके पिता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की पूरी कहानी के बारे में अभी कह पाना थोड़ी जल्दबाजी होगी। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 29 नवंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा।