Varun Dhawan Daughter Video: वरुण धवन की बेटी लारा का पहला वीडियो, क्यूटनेस पर आया फैंस का दिल

Lara Dhawan Video Viral: वरुण धवन अपनी बेटी लारा और पत्नी नताशा धवन के साथ छुट्टियां मनाने गए हैं, तीनों को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया|

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-28 11:43 IST

Lara Dhawan Video Viral

Varun Dhawan Daughter Lara Video Viral: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "बेबी जॉन" को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, फिल्म 25 दिसंबर को थिएटरों में रिलीज हुई थी और अच्छी खासी कमाई भी कर रही है। फिल्म की सफलता के बीच वरुण धवन नया साल मनाने अपने परिवार के साथ वेकेशन पर निकल चुके हैं। जी हां! वरुण धवन अपनी बेटी लारा और पत्नी नताशा धवन के साथ छुट्टियां मनाने गए हैं, तीनों को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिस दौरान लारा धवन की पहली झलक मीडिया के कैमरों में कैद हुई।

वरुण धवन की बेटी लारा का वीडियो (Lara Dhawan Video Viral)

वरुण धवन और नताशा दलाल की बेटी लारा अभी एक साल की भी नहीं हुई है, जी हां! नताशा ने इसी साल जून में बेटी लारा को जन्म दिया था। बेटी के जन्म की जानकारी वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर दी थी, लेकिन अब तक उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था। फैंस इंतजार कर रहे थे कि वरुण और नताशा कब अपनी लाडली का चेहरा दिखाएंगे, इसी बीच अब लेटेस्ट वीडियो में लारा धवन का चेहरा दिख गया है।


वरुण धवन और नताशा दलाल अपनी बेटी लारा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, इस दौरान नताशा और वरुण पूरी कोशिश कर रहे थे कि उनकी बेटी का चेहरा ना दिखाई दे, लेकिन मीडिया के कैमरों से कौन बच पाया है, जी हां! नन्ही लारा का चेहरा मीडिया के कैमरों में कैद हो गया, जो अब पूरे इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। लारा की पहली झलक देख फैंस खुश हो गए हैं और वे लारा पर खूब प्यार जता रहें है। फैंस का कहना है कि लारा अपनी मां नताशा की तरह दिखती है।

वरुण धवन वर्कफ्रंट (Varun Dhawan WorkFront)

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बेबी जॉन की वजह से चर्चाओं में हैं, जिसमें जैकी श्रॉफ, वामिक गब्बी, कीर्ति सुरेश जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म को दर्शकों से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा वरुण धवन के पास भेड़िया 2, बॉर्डर 3 समेत कई अन्य फिल्में हैं।

Tags:    

Similar News