Baby John Trailer: बेबी जॉन के ट्रेलर के लिए हो जाइए तैयार, वरुण धवन का दिखेगा खूंखार अंदाज
Varun Dhawan Baby John Trailer: आइए बताते हैं कि वरुण धवन की बेबी जॉन का ट्रेलर कब लॉन्च किया जाएगा।
Baby John Trailer Release Date: वरुण धवन एक बार फिर अपना खतरनाक अंदाज दिखाने के लिए तैयार हैं, जी हां! वे बहुत ही जल्द अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। वरुण धवन की इस फिल्म की पहली झलक बहुत ही जल्द दर्शकों के सामने आएगी, क्योंकि मेकर्स द्वारा आज फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है। आइए बताते हैं कि वरुण धवन की बेबी जॉन का ट्रेलर कब लॉन्च किया जाएगा।
वरुण धवन की बेबी जॉन का ट्रेलर (Varun Dhawan Baby John Trailer)
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के रिलीज होने का इंतजार दर्शक बहुत ही लंबे समय से कर रहें हैं, लेकिन ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि फिल्म का ट्रेलर कल यानी कि 9 दिसंबर को लॉन्च किया जायेगा। मेकर्स द्वारा आज ऑफिशियल तौर पर ट्रेलर लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है, वरुण धवन ने खुद बताया कि उनकी फिल्म का ट्रेलर कल यानी कि 9 दिसंबर को लॉन्च किया जायेगा।
बेबी जॉन का ट्रेलर लॉन्च (Baby John Trailer Launch Event) करने के लिए एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन भी किया गया है। बता दें कि ट्रेलर से पहले बेबी जॉन का टीजर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं, गानों के साथ ही टीजर को भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब दर्शकों को इंतजार है तो सिर्फ ट्रेलर का, जो कल सामने आ जाएगा।
बेबी जॉन स्टार कास्ट और रिलीज डेट (Baby John Star Cast And Release Date)
वरुण धवन की बेबी जॉन में उनका बेहद ही खतरनाक अंदाज देखने को मिलेगा, जी हां! दर्शकों को वरुण धवन का एक नया रूप दिखाई देगा, जो आज से पहले उन्होंने कभी नहीं देखा है। वरुण धवन के साथ इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिक गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार हैं। Kalees के निर्देशन में बनीं ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 25 दिसंबर यानी कि क्रिसमस के दिन रिलीज होगी।