Vettaiyan Review: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टइयां की कहानी काफी रोचक है

Vettaiyan Movie Review In Hindi : अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की फिल्म वेट्टइयां आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-10-10 08:45 IST

Vettaiyan Review In Hindi 

Vettaiyan Review In Hindi: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी 33 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था अब जाकर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज किया गया था, तभी से दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता थी। अब जाकर फाइनली दर्शक आज सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं। यदि आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है और देखना चाहते हैं तो उससे पहले जान लीजिए कैसी है रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'वेट्टियन: द हंटर' की कहानी और रिव्यू 

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म'वेट्टियन: द हंटर' की कहानी क्या है (Rajinikanth And Amitabh Bachchan Movie Vettaiyan: The Hunter Story In Hindi)-

रजनीकांत(Rajinikanth) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'वेट्टियन: द हंटर' की कहानी की शुरूआत होती है पुलिस विभाग की जांच के द्वारा जिसमें अपराधी को फांसी देने से पहले मुठभेड़ का सहारा लिया जाता है और इस मामले को और भी मजबूत बनाया जाता है। रजनीकांत फिल्म में एक व्यक्ति विशेष की भूमिका में हैं, जिनका सामना एक ऐसे अपराधी से है, जो बहुत ही क्रूर है, महिलाओं के खिलाफ अपराध करता है। वेट्टियन में अमिताभ बच्चन सत्यदेव नामक व्यक्ति की भूमिका में हैं। रितिका सिंह पुलिस की भूमिका में हैं, तो वहीं मंजू वरियर प्रेमिका थारा का रोल प्ले कर रही हैं। राणा दुग्गुबाती ने नटराज की भूमिका निभाई है। फहद फासिल ने पैट्रिक नाम के व्यक्ति की अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी अपराज और साजिश की घटना पर आधारित है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने नजदीक सिनेमाघरों में जाना पड़ेगा। 

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'वेट्टियन: द हंटर' रिव्यू (Rajinikanth Amitabh Bachchan Mvoie Vettaiyan Review In Hindi)-

Vettaiyan Movie में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन, राणा, भगत बासिल, मंजू वारियार और कई अन्य लोगों ने एक साथ अभिनय किया है। लाइका द्वारा निर्मित इस फिल्म के लिए अनिरुद्ध ने संगीत तैयार किया है। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी सुपर थीम पर आधारित है। फिल्म का फर्स्ट हाल्फ तो बेहतरीन है ही लेकिन फिल्म का सकेंड हॉल्फ काफी बेहतरीन है। जिसने देखने के बाद दर्शक अपनी सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर हो जाएंगे। फिल्म की कहानी और एक्टिंग काफी ज्यादा जबरदस्त है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है। 

Tags:    

Similar News