Chhaava Box Office Collections: छावा की छप्परफाड़ कमाई, 6 दिन में 200 का आंकड़ा पार
Vicky Kaushal Chhaava Box Office Collections: छावा महज 6 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है|;
Vicky Kaushal Chhaava Box Office Collections
Chhaava Box Office Collections: विक्की कौशल की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है, जी हां! फिल्म को दर्शकों से इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म की इतनी तारीफें की जा रहीं हैं कि विक्की कौशल के साथ ही फिल्म की पूरी टीम के बीच ही खुशी और जश्न का माहौल छाया हुआ है। विक्की कौशल तो आए दिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का धन्यवाद करते दिख रहें हैं, वहीं अब सुनने में आया है कि छावा महज 6 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है, आइए विस्तार से बताते हैं।
विक्की कौशल की छावा की छप्परफाड़ कमाई (Vicky Kaushal Chhaava Box Office Collections)
विक्की कौशल ने छावा फिल्म में संभाजी महाराज का किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीत लिया है, सोशल मीडिया पर थिएटर के अंदर के कई वीडियोज वायरल हो रहें हैं, जहां दर्शक छावा मूवी देख अपने आंसू कंट्रोल नहीं कर पा रहें हैं, सिर्फ बड़े ही नहीं, बल्कि बच्चे भी छावा मूवी देख इमोशनल हो गए हैं। विक्की कौशल के साथ ही फिल्म के सभी किरदारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभा कर कमाल ही कर दिया है। कुल मिलाकर शुरू से लेकर अंत तक छावा मूवी दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने में कामयाब हो गई है।
वहीं अब यदि छावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है और अब कहा जा रहा है कि फिल्म 6वें दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पर कर लेगी। बता दें कि छावा मूवी ने पहले दिन 33.10 करोड़ का कलेक्शन किया था, दूसरे दिन 39.30 करोड़ का कारोबार किया, तीसरे दिन 49.03 करोड़ की कमाई की, फिर चौथे दिन फिल्म ने 24.10 करोड़ का कलेक्शन किया और अब पांचवें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ गया है, फिल्म ने पांचवें दिन 25.75 करोड़ का कलेक्शन किया, इस तरह अब तक इस फिल्म ने पांच दिनों में टोटल 171.28 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह से फिल्म को प्रतिक्रिया मिल रही है, उसके मुताबिक ये फिल्म 6वें दिन में 200 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच जाएगी, जी हां! मतलब फिल्म 6 दिनों में 200 करोड़ तक की कमाई कर लेगी। फिलहाल बता दें कि अभी तक छावा का क्रेज दर्शकों के बीच जबरदस्त बना हुआ है, रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 500 करोड़ तक कमाई कर सकती है।