Crakk के फ्लॉप होने के बाद क्या सच में सर्कस में काम कर रहें थे Vidyut Jammwal, यहां जानें सच
Vidyut Jammwal: विद्युत जामवाल सिर्फ अपनी अदाकारी के लिए नहीं, बल्कि अपने जबरदस्त एक्शन और स्टंट के लिए जाने जाते हैं।;
Vidyut Jammwal: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल आखिरी बार फिल्म "क्रैक" में नजर आए थे, इस फिल्म को खुद विद्युत ने ही प्रोड्यूस किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। फिल्म का बजट भी अच्छा खासा था, लेकिन फिल्म फ्लॉप होने की वजह से विद्युत जामवाल को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं तभी यह भी खबरें आने लगीं कि विद्युत जामवाल को इतना लॉस हुआ कि उन्हें घर चलाने के लिए सर्कस में काम करना पड़ा, अब जाकर विद्युत ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि सच क्या है।
कर्ज के कारण क्या सच में विद्युत जामवाल ने सर्कस किया था ज्वाइन
विद्युत जामवाल सिर्फ अपनी अदाकारी के लिए नहीं, बल्कि अपने जबरदस्त एक्शन और स्टंट के लिए जाने जाते हैं। उनके एक्शन देख दर्शकों के कान खड़े हो जाते हैं। आखिरी बार वह बड़े पर्दे पर फिल्म "क्रैक" में नजर आए थे, जिसमें नोरा फतेही लीड रोल में थीं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। विद्युत जामवाल की इस फिल्म के फ्लॉप होते ही मीडिया गलियारों में यह खबर फैल गई कि "क्रैक" फिल्म के फ्लॉप होते ही विद्युत जामवाल को भारी नुकसान हुआ, वह कर्ज में भी डूब गए थे, इतना ही नहीं, यह भी कहा जाने लगा कि कर्ज उतारने के लिए उन्होंने एक सर्कस में भी काम करना शुरू कर दिया था, वहीं अब जाकर विद्युत ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
विद्युत ने एक मीडिया पोर्टल द्वारा चलाई जा रही इस खबर का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया और चुटकी लेते हुए कैप्शन में लिखा, "क्या कोई मुझे सर्कस का एड्रेस भेज सकता है। मुझे वहां जाकर मजा करने में कोई दिक्कत नहीं है।" विद्युत जामवाल के इस पोस्ट से यह साफ हो गया कि पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की गलियारों में उनके बारे में जो खबरें फैली हुईं थीं, सब अफवाहें थीं, उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। बताते चलें कि विद्युत ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें ये दावा किया गया है कि विद्युत की आखिरी रिलीज फिल्म क्रैक के फेलियर से उन्हें बहुत नुकसान हुआ, इस समय उनके पास कोई फिल्म नहीं है और वे सर्कस में काम कर रहें हैं। यहां देखें पोस्ट -