Son Of Sardaar 2 से निकाले जाने पर अजय देवगन पर लगाया इस एक्टर ने आरोप

Son Of Sardaar 2 Vijay Raaz: अजय देवगन की फिल्म Son Of Sardaar के सीक्वल यानि Son Of Sardaar 2 की शूटिंग चल रही हैं, तो वहीं विजय राज ने बताया उनको क्यों निकाला गया फिल्म से;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-08-17 14:47 IST

Son Of Sardaar 2 Vijay Raaz (Image- Social Media) 

Son Of Sardaar 2 Update: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसके बारे में खुद अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके बताया है। अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) के लिए एक बड़ी स्टार-कास्ट तैयार की है। जिसकी शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है। लेकिन अब जाकर Son Of Sardaar 2 को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। जिसमें विजय राज ने Son Of Sardaar 2 को बीच में छोड़ दिया है। सिर्फ Son Of Sardaar 2 फिल्म को छोड़ा ही नहीं बल्कि टीम पर आरोप भी लगाया है। चलिए जानते हैं क्या कहा विजय राज ने 

सन ऑफ सरदार 2 से बाहर हुए विजय राज (Vijay Raaz Out Of Son Of Sardaar 2 Cast)-

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) से विजय राज (Vijay Raaz) के बाहर जाने पर Son Of Sardaar 2 से बाहर निकलने पर विजय राज ने बताया कि- मैं ट्रायल के लिए समय से पहले लोकेशन पर पहुँच गया। मैं वैन में पहुँचा और रवि किशन मुझसे मिलने आए। उनके बाद निर्देशक विजय अरोड़ा आए। मैं वैन से बाहर निकला और देखा कि अजय देवगन लगभग 25 मीटर दूर खड़े हैं। मैं उनका अभिवादन करने नहीं गया। क्योकि वो व्यस्त थे। कुछ समय बाद श्री कुमार मंगत मेरे पास आए और कहा- आप फिल्म से निकल जाएँ। हम आपको निकाल रहे हैं। मेरी ओर से एकमात्र दूर्व्यवहार यह है कि मैंने श्री अजय देवगन (Ajay Devgn) का अभिवादन नहीं किया। मैं क्रू से भी नहीं मिला और ये ही एकमात्र लोग हैं। जिनसे मैंने बातचीत की। मुझे सेट पर पहुँचने के 30 मिनट बाद फिल्म से निकाल दिया गया। क्योंकि मैने अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया ये शक्तिशाली लोग है। और दुर्व्यवहार की बात तो उठती ही नहीं।

लेकिन Son Of Sardaar 2 के सहनिर्माता ने बताया कि-अजय देवगन के साथ दुर्व्यवहार की बात ही नहीं है। अजय देवगन ऐसे व्यक्ति है ही नहीं कि उनको अभिवादन किए जाने का इंतजार हो। विजय राज द्वारा कही गई ये बात झूठ हैं। विजय राज को Son Of Sardaar 2 से इसलिए निकाला गया है। क्योंकि वो सेट पर दुर्व्यवहार करते नजर आए। उन्होंने वैनिटी वैन की माँग की है। और स्पॉट बॉय की मांग की। वास्तव में स्पॉट बॉय के लिए भी हमसे ज्यादा प्रति रात 20000 रूपएका भुगतान किया गया था। जो किसी भी बड़े अभिनेता से ज्यादा है। यूके एक महंगी जगह है, और शूटिंग के दौरान सभी को मानक मरे मिले लेकिन उन्होंने प्रीमियर सुडट्स की मांग की। जब हमने उन्हें समझाने की कोशिश की उन्होंने समझने से मना कर दिया। विजय राज को Son Of Sardaar 2 से निकाले जाने पर हमारा करोड़ो का नुकसान हुआ है।  

Tags:    

Similar News