Vikrant Massey Vs Cab Driver : 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी व कैब ड्राइबर के बीच हुई झड़प, वीडियो वायरल

Vikrant Massey Vs Cab Driver: 12वीं फेल फेम एक्टर Vikrant Massey का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विक्रांत मैसी व एक कैब ड्राइवर के बीच झड़प होती हुई नजर आ रही है.

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-05-09 13:37 GMT

Vikrant Massey Vs Cab Driver

Vikrant Massey Vs Cab Driver: 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी का इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें Vikrant Massey के ऊपर एक कैब ड्राइवर आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा है। कैब ड्राइवर ने अपना नाम आशीष बताया है वो वीडियो में बोल रहा है कि मैने अपने पैसेंजर को उसके स्थान पर पहुँचा दिया है। लेकिन ये मुझे उचित किराया नहीं दे रहे हैं। तबतक वीडियों में फिल्म एक्टर Vikrant Massey नजर आते हैं। जो बोलते हैं कि आप एप्प में जितना किराया दिखा रहा है। उतना लीजिए, जिसपर कैब ड्राइवर कहता है कि मैं उचित किराया मांग रहा हूँ। इसके लिए आप कंपनी से बात करिए और आप तो काफी पैसे वाले व्यक्ति हैं। तो वही कैब ड्राइवर विक्रांत मैसी के ऊपर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहा है। 

विक्रांत मैसी व कैब ड्राइवर के बीच हुई झड़प-


जिसमें विक्रांत मैसी बोल रहे है कि अचानक पैसा कहा से बढ़ गया है। जिसमें ड्राइवर बोल रहा हैं कि एप वालों कि मनमानी है। और आप नहीं पैसा देंगे। जिसपर Vikrant Massey कहते हुए नजर आते हैं कि एप्प वाले की मनमानी है। मै थोड़ी कह रहा हूँ कि तुम्हारी गलती है। एप्प वालो की मनमानी है। विक्रांत ने कहा पैसा हो या ना हो पैसा मेहनत से आता है। कैब ड्राइवर बोलता है कि आप पैसा नहीं देंगे। विक्रांत बोलते  है कि पैसा क्यों नहीं देंगे। ये जायज बात नहीं है। मैं तुमपर आरोप नहीं लगा रहा हूँ. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया विक्रांत मैसी का साथ-

तो वहीं इस वीडियो को वायरल होने के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर विक्रांत का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। बोल रहे है कि एप के साथ यहीं परेशानी हैं। दिखाता कुछ और हैं और पैसा कुछ और लेता है। तो वहीं दूसरे यूजर ने बोला- कि ये शूटिंग लग रहा है, विंडो के बाहर का दृश्य देखकर, कई लोगो ने कहा कि यदि कोई गलत के खिलाफ आवाज उठा रहा हैं तो इसमें क्या हो गया भले ही वो एक्टर ही क्यों ना हो। जिसके बाद कई लोग कैब ड्राइवर के ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि ये फेमस होने के लिए ऐसा कर रहा है। 

Tags:    

Similar News