Vindu Dara Singh: दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह जीते है लक्जरी लाइफ, जानिए इनकी नेटवर्थ

Vindu Dara Singh Net Worth: दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह बिग बॉस सीजन 3 के विजेता के साथ कई सारे फिल्मों व टीवी चैनलों में काम कर चुके है, जानिए इनकी कुल संपत्ति...

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-03-16 14:55 IST

Vindu Dara Singh Net Worth

Vindu Dara Singh Net Worth: दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) इस समय अपनी पहली पत्नी यानि फराहनाज जोकि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तब्बू की बहन है, उनको लेकर सुर्खियों में बने हुए है, एक्टर ने साल 1996 में तब्बू (Tabu Sister) की बहन फराह नाज (Farah Naaz) से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया था। विंदु दारा सिंह ((Vindu Dara Net Worth) ने हालहिं में अपनी एक्स-वाइफ को लेकर एक इंटरव्यू में बात की, जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन गई है। लेकिन आज हम बात करने जा रहे है, विंदु दारा सिंह के नेटवर्थ के बारे में क्योकि विंदु दारा सिंह को काफी लंबे समय से किसी फिल्म या किसी टीवी शो में नहीं देखा गया है। लेकिन इसके बावजूद भी वो एक लक्जरी लाइफ जीते है। क्या है विंदु दारा सिंह की कमाई का सोर्स

विंदु दारा सिंह की कुल कितनी नेटवर्थ है ((Vindu Dara Net Worth)-

विंदू दारा सिंह एक फिल्म व टीवी एक्टर है। वह बिग बॉस के तीसरे सीजन के विनर रह चुके है। इससे पहले, उन्होंने 1996 में सोनी टीवी पर जय वीर हनुमान टेलीविजन सीरीज (Vindu Dara Singh movies and tv shows) में भगवान हनुमान की भूमिका में देखा गया था। ये बॉलीवुड में फेमस पहलवान व एक्टर दारा सिंह (Dara Singh Son) के बेटे है। आज हम विंदु दारा सिंह के कुल नेटवर्थ यानि संपत्ति के बारे में बात करने जा रहे है। विंदु दारा सिंह की कुल संपत्ति लगभग 35 करोड़ (Vindu Dara Singh Net Worth )के करीब है। जिसमें कुछ उन्होंने खुद बनाया और कुछ उनको उनके पिता से विरासत में मिला है। 

दारा सिंह पर्सनल लाइफ (Vindu Dara Singh Wife)-

दारा सिंह के बारे में बता दे कि उन्होंने दो शादियाँ की है। जिसमें पहली शादी उन्होंने तब्बू की बहन फराहनाज (Vindu Dara Singh Farah Naaz) से किया था। इनकी शादी कुछ सालों तक ही टीकी थी और उसके बाद दोनो का तलाक हो गया था। जिससे उनका एक बेटा है,जिसका नाम है, फतेह रंधावा (Vindu Dara Singh son) तो वहीं उन्होंने फराह नाज से तलाक के बाद दूसरी शादी डिना उमराव (Dina Umarove) से कर ली, जिनसे उनकी एक बेटी है। 

फराह नाज अब कहाँ है (Where Is Farah Naaz)-

विंदु दारा सिंह से तलाक के बाद फराह नाज (Farah Naaz) ने दूसरी शादी 2003 एक्टर सुमित सहगल (Farah Naaz Husband) के साथ कर ली। बता दे कि फराह नाज ग्लैमरस वर्ल्ड से काफी दूर रहती है। और अपनी पर्सलन लाइफ में व्यस्त रहती है।

Tags:    

Similar News