मी टू मूवमेंट पर बोली विनता नंदा-20 वषों में पहली बार निडर महसूस कर रही हूं
मुंबई: मी टू मूवमेंट के तहत सिने एक्टर आलोक नाथ पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली फिल्म निर्माता और लेखिका विनता नंदा का आज एक और बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 20 साल पहले मेरे साथ जो वाकया हुआ था। उसके बारे में मैंने अपनी बात पब्लिक तक पहुंचा दी है। मैं आज पहली बार जितना निडर मह्सूस कर रही हूं। उतना पहले कभी किया।
बता दे कि विनता नंदा ने टीवी के संस्कारी बाबू आलोक नाथ पर 1990 के दशक में उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
जब पत्रकारों ने नंदा से इस मुद्दे पर आलोक नाथ की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा तो उन्होंने ये जवाब दिया कि "जो हुआ है, उसके बारे में सामने आकर उसे स्वीकार करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है।
'मी टू' मूवमेंट पर नंदा का कहना है कि यह लोगों को मोटिवेट करने वाला अभियान है और इसी की वजह से आज मैं अपनी बात लोगों के सामने रख पाई हूं।
ये भी पढ़ें...‘तनु-नाना’ विवाद पर एक्टर पुलकित सम्राट ने बॉलीवुड को लिखा ओपन लेटर, कही ये बड़ी बात
-आईएएनएस