विवेक अग्निहोत्री की 'मोहम्मद और उर्वशी' ने जीता दादासाहेब फाल्के अवाॅर्ड
फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री की पहली पहली शॉर्ट फिल्म को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है इस फिल का नाम 'मोहम्मद और उर्वशी' है।;
मुंबई: फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री की पहली पहली शॉर्ट फिल्म को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है इस फिल का नाम 'मोहम्मद और उर्वशी' है।
यह भी पढ़ें ... अरे वाह! लता मंगेशकर करने जा रहीं वो काम जो आज तक इंडिया में किसी ने नहीं किया
विवेक अग्निहोत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस खबर की घोषणा की उन्होंने लिखा कि 'यह घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरी फर्स्ट शोर्ट फिल्म 'मोहम्मद और उर्वशी' ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीता। मयूख रे को बेस्ट एक्टर का अवाॅर्ड। 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' के एक साल।'
विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म के निर्माता के साथ ही इसके लेखक भी हैं। इसमें मयूख रे, मनोज रघुवीर शर्मा और खूशबू उपाध्याय जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं।