Who is Orry Awatraman: कौन है Orry? बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर अंबानी तक सबका है फेवरेट
Who is Orry Awatraman : ओरी एक ऐसे सेलिब्रिटी बन चुके हैं जिन्हें लगभग हर बॉलीवुड स्टार किड के साथ स्पॉट किया जाता है। वो हर पार्टी में नजर आते हैं और अंबानी के साथ भी उनका अच्छा रिश्ता है।;
Who is Orry Awatramani: बॉलीवुड के सितारे अपनी पार्टियों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड सितारों के अलावा उनके बच्चों को भी काफी चर्चा में देखा जाता है और यह स्टार किड अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं, जहां यह पार्टी करते दिखाई देते हैं। इन सितारों के साथ आजकल ओरहान अवत्रामणी को हर जगह देखा जाता है और सबके मन में यह सवाल आता है कि आखिरकार सितारों के बीच में ओरी के रूप में मशहूर ये शख्स कौन है। आज हम आपको इस बारे में थोड़ी जानकारी देते हैं।
सारा ने बताया कौन है ओरी
बता दें कि कॉफी विद करण सीजन 8 के हालिया एपिसोड में अनन्या पांडे और सारा अली खान एक साथ पहुंचे थे। यहां पर जब उनसे ओरी के बारे में सवाल पूछा गया तो दोनों ने कई सारे राज खोले। दोनों ने बताया कि वह बहुत ही अच्छा इंसान है हम यह तो नहीं जानते कि वह क्या करता है लेकिन वह जो भी करता है वह कमाल का है और वह खुद पर काम करता है। इस दौरान अनन्या पांडे ने यह भी बताया कि ओरी अपनी हर पोस्ट में बहुत शानदार कैप्शन लिखते हैं और वह कहीं बार इसके लिए उनसे सहायता भी लेती हैं। वह क्या करते हैं यह तो मुझे नहीं मालूम है लेकिन वह जो भी करते हैं वह बहुत शानदार है और खुशमिजाज इंसान होने के साथ उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है।
इन लोगों के दोस्त
बता दें कि ओरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लगभग हर स्टार किड के दोस्त हैं। उन्हें सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, सुहाना खान, न्यासा देवगन समेत कई लोगों के साथ देखा जाता है। इतना ही नहीं नीता अंबानी स्लोका अंबानी और ईशा अंबानी के साथ भी उनके अच्छे रिश्ते हैं पर अक्सर उनकी तस्वीर वायरल होती है। अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका के साथ तो ओरी का काफी गहरा रिश्ता है और यह दोनों अच्छे दोस्त हैं।
कौन है ओरी
हम आपको बता दें कि ओरी एक बिजनेसमैन के बेटे हैं और उनका फिल्मी सितारों के साथ कहीं बिजनेसमैन से भी संबंध है। फैशन इनफ्लुएंसर है इसके अलावा वह फैशन ब्रांड भी चलाते हैं और इसी के साथ अंबानी की रिलायंस कंपनी में वह स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करते हैं और पिछले 6 सालों से उन्हें कंपनी में यह पोजीशन दी हुई है। इसके अलावा उन्हें ग्राफिक डिजाइनिंग का भी शौक है वह सोशल मीडिया एक्टिविटीज फॉर ट्रेड एनिमेटर है।