Darshan Jariwala : दर्शन जरीवाला पर महिला ने लगाएं चौंकाने वाले आरोप, गंधर्व विवाह होने का किया दावा
Darshan Jariwala : टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाले एक्टर दर्शन जरीवाला अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं। उनके ऊपर एक महिला ने आरोप लगाए हैं।
Darshan Jariwala : टेलीविजन और फिल्मों के मशहूर एक्टर दर्शन जरीवाला इस समय चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल एक महिला ने उन्हें लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है, जिसके बाद हर जगह उनकी चर्चा होने लगी है। उनके खिलाफ कोलकाता पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। नेशनल अवार्ड जीत चुके 65 साल के दर्शन को लेकर एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और कहां है कि वह उनके बच्चे की मां बनने वाली है। महिला मीडिया इंडस्ट्री में काम करने वाली है और उसका कहना है कि दर्शन के साथ उसका गंधर्व विवाह हुआ है। इतना ही नहीं महिला ने सीने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन से संपर्क करने की बात भी कही है।
गंधर्व विवाह का दावा
शिकायतकर्ता महिला की फिलहाल पहचान उजागर नहीं की गई है क्योंकि मामला अभी विचाराधीन है। इस महिला का कहना है कि दर्शन जरीवाला और उनके बीच प्यार भरे रिश्ते रहे हैं और इन दोनों का गंधर्व विवाह हुआ था जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई है। दर्शन जरीवाला उसे और होने वाले बच्चों को एक्सेप्ट करने से इनकार कर रहे हैं। यही कारण है कि महिला ने संगठन से संपर्क करते हुए मदद करने की मांग की है। ऐसा कहना है कि संगठन में आधिकारिक पद से दर्शन को हटाकर सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।
कैसे होता है गंधर्व विवाह
बता दिन की बिना अग्नि के फेरे या रस्मो रिवाज के एक दूसरे को पति-पत्नी मान लेना हिंदू धर्म में गंधर्व विवाह कहलाता है। हालांकि इसे लेकर कई सारे वैचारिक मतभेद भी रहे हैं। समय था जब दुष्यंत शकुंतला ने गंधर्व विवाह किया था। प्रेम और समर्पण पर आधारित इस विवाह को कई लोग पवित्र मानते हैं। वहीं कुछ विरोधियों का यह कहना है की अग्नि के फेरे नहीं होने के कारण यह शुद्धि की प्रक्रिया से वंचित है।
हक चाहती है महिला
दर्शन के मामले की बात करें तो इस महिला का कहना है कि वह अपने सम्मान के लिए लड़ाई करना चाहती है। उसे अच्छे से पता है कि दर्शन एक सेलिब्रिटी है जिस वजह से उसे कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। लेकिन उसने पुलिस के साथ सारे सबूत साझा कर दिए हैं और उसे उम्मीद है कि उसे न्याय जरूर मिलेगा।
वकील ने दिया बयान
उधर दर्शन जरीवाला की वकील सविना बेदी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह पूरी तरह से गलत आरोप है और एक्टर बेगुनाह है। बयान में यह कहा गया है कि जब तक दोष साबित नहीं हो जाता है तब तक दर्शन जरीवाला को लेकर किसी को भी कोई धारणा नहीं बनानी चाहिए। एक्टर की कानूनी टीम ने भी यही कहा है कि पब्लिक फिगर को झूठे आरोपों के आधार पर अक्सर चोट पहचान की कोशिश की जाती है वह इस मामले पर कानूनी रूप से लड़ने को तैयार हैं।