Toxic Movie Song: टॉक्सिक मूवी के टीजर के बाद गाने पर आया अपडेट यश और कियारा मचाएंगे धमाल
Toxic Movie Song Update: टॉक्सिक मूवी के टीजर के बाद अब गाने पर आया अपडेट कियारा आडवानी और यश के बीच जबरदस्त आइटम सॉग;
Toxic Movie Song : केजीएफ 2 की अपार सफलता के बाद यश एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापस आ गए हैं। जिसने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। यश ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गीतू मोहनदास के साथ मिलकर टॉक्सिक मूवी बनाया है। यश के जन्मदिन के अवसर पर टॉक्सिक मूवी का टीजर जारी किया। फिल्म के टीजर में यश का गैगेंस्टर लुक उनके केजीएफ मूवी के किरदार रॉकी भाई से काफी ज्यादा मिलता-जुलता लग रहा था। फिल्म के टीजर के बाद अब फिल्म के गाने (Toxic Song) पर अपडेट आया है।
टॉक्सिक मूवी में यश और कियारा का एक डांस नंबर हुआ शूट ( Yash And Kiara Advani Toxic Movie Song)-
टॉक्सिक मूवी (Toxic Movie) में कियारा आडवानी और नयनतारा नजर आने वाले हैं। तो वहीं अभी टॉक्सिक मूवी (Toxic Movie) की शूटिंग चल रही है। पिकंविला की रिपोर्ट के अनुसार यश और कियारा आडवानी का एक डांस नंबर शूट किया गया है। इसकी शूटिंग गोवा में वास्तविक स्थानों पर किया गया है। जिसकी कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है। तो वहीं इस गाने में कियारा आडवानी और यश के बीच केमिस्ट्री की तारीफ की गई है। यह डांस नंबर यश के प्रशंसकों के लिए विशेष रूप से रोमांचक है क्योंकि यह काफी लंबे ब्रेक के बाद डांस में उनकी वापसी है। निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि केजीएफ 2 की तरह यश की ये फिल्म (Toxic Movie) भी चार्ट बूस्टर साबित होने वाली है।
टॉक्सिक मूवी कब रिलीज होगी (Toxic Movie Release Date)-
टॉक्सिक को 2025 के अंत में रिलीज करने का विचार बनाया जा रहा है। यह फिल्म की सबसे बहुप्रतीक्षत परियोजनाओं में से एक उम्मीद है। टीजर को यश के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। और इसे दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पसंद किया गया था। अब जाकर दर्शकों को टॉक्सिक मूवी के ट्रेलर और गाने का बेसब्री से इंतजार है। देखने लायक होगा कि अब मेकर्स कब टॉक्सिक मूवी के गाने और ट्रेलर रिलीज करते हैं।