Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु जाएगी सदमे में, दादी सा शिवानी को करेंगी मारने की कोशिश

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान को पता चल गया कि RK की मां शिवानी ही उसकी असली मां है, वह शिवानी से मिलने जाता है और उसे गले लगाकर खूब रोता है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-16 16:50 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस पर आने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जी हां! अरमान की असली मां जिसे सभी मरा मान बैठे थे, उनका सच सामने आ चुका है। अरमान को पता चल चुका है कि उसकी असली मां जिंदा है, अभीरा ये सच अरमान को बताती है, जिसे सुन अरमान शॉक्ड रह जाता है, वह फौरन ही अभीरा के साथ अपनी मां से मिलने जाता है, इसके बाद कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, चलिए डिटेल में बताते हैं।

अरमान शिवानी को लाएगा पोद्दार हाउस (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)

अरमान को पता चल गया कि RK की मां शिवानी ही उसकी असली मां है, वह शिवानी से मिलने जाता है और उसे गले लगाकर खूब रोता है। इसके बाद अरमान शिवानी से घर चलने की बात करता है, लेकिन शिवानी मना कर देती है, क्योंकि वह दादी सा से बुरी तरह डरी हुई है। वहीं अब इन सबके बीच कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार दादी सा शिवानी के पीछे पड़ जाएंगी, जी हां! शिवानी ऑटो से जाती रहेंगी, वहीं दादी सा उसका कार से पीछा करेंगी, दादी सा बेहद गुस्से में हैं, वो शिवानी को न छोड़ने की बात कह, कार बहुत स्पीड में चला चलाएगी, अब दादी ने को कौन रोकेगा और क्या नया धमाका होगा, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।


सदमे में जाएगी चारु Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode)

ये रिश्ता क्या कहलाता है एपिसोड में अपने देखा होगा कि अभीर गुस्से में कियारा से शादी कर लेता है, क्योंकि उसे लगता है कि चारु शादी छोड़कर भाग गई है। अभीर गुस्से में ये फैसला तो कर लेता है, लेकिन जब उसे चारु का सच पता चलेगा, तो उसे पछतावा भी होने वाला है, क्योंकि चारु खुद मंडप छोड़कर भागी नहीं थी, बल्कि चारु के पिता ने ही उसे किडनैप कर लिया था, ताकि चारु की शादी अभीर से ना हो पाए। हालांकि ये सच अब तक घरवालों को पता नहीं है, लेकिन जब यह पता चलेगा तो पोद्दार हाउस में और बवाल मचेगा। वहीं अभीर और कियारा की शादी से चारु सदमे में जा चुकी है, क्योंकि अभीर ने कियारा से शादी कर उसे इतना बड़ा धोखा दिया है।

Tags:    

Similar News