Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान करेगा शादी, कियारा से शादी कर पछताएगा अभीर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभीरा के तलाक से लेकर अभीर और चारु की शादी तक, कहानी बेहद इंट्रेस्टिंग मोड़ पर पहुंच चुकी है, चलिए अब आपको बताते हैं कि आगे की कहानी में क्या होने वाला है।;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-19 16:29 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इतना धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहें हैं कि दर्शक एक मिनट के लिए भी टीवी छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं होते, जी हां! तभी तो इतने सालों बाद भी राजन शाही का ये शो टीआरपी की रेस में टॉप 5 से बाहर नहीं जा पाता है। वैसे इन दिनों भी शो की कहानी में काफी कुछ तूफान आया हुआ है, जी हां! कहानी में एक साथ कई सारे दिलचस्प मोड़ आए हैं, अरमान-अभीरा के तलाक से लेकर अभीर और चारु की शादी तक, कहानी बेहद इंट्रेस्टिंग मोड़ पर पहुंच चुकी है, चलिए अब आपको बताते हैं कि आगे की कहानी में क्या होने वाला है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अरमान को अभीरा ने बता दिया है कि उसकी असली मां जिंदा है और वो कोई और नहीं, बल्कि शिवानी ही है। अरमान को जब ये पता चलता है वह फौरन ही शिवानी से मिलने जाता है और उसके गले लगकर खूब रोता है। इन सब ड्रामे के बीच अब अरमान और अभीरा के बीच की सारी गलतफहमियां भी दूर हो जाएंगी, जहां अभी तक दोनों जब भी मिलते थे, लड़ने लग जाते थे, वहीं अब अरमान को पता चल चुका है कि अभीरा ने RK के प्रोपोजल को एक्सेप्ट नहीं किया था, यह जानकर अरमान बेहद खुश होता है और वह अभीरा से कहता है कि वो भी तलाक नहीं लेना चाहता है। अब अरमान और अभीरा अपना तलाक कैंसिल कर देंगे और दर्शकों को बहुत ही जल्द दोनों का रोमांटिक पल देखने को मिलेगा, इतना ही नहीं, अरमान अभीरा की मांग में सिंदूर भी भर देगा।


अभीर को होगा पछतावा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode)

वहीं जहां अरमान और अभीरा फिर से एक हो जायेंगे, वहीं गुस्से में अभीर ने कियारा से शादी कर ली है, अभीर ने गुस्से में कियारा से शादी तो कर ली है, लेकिन अब उसे अपने इस फैसले पर बहुत अधिक पछतावा होने वाला है। कियारा अभीर से शादी कर बेहद खुश है, लेकिन अब अभीर पछता रहा है, वहीं अब जब उसे पता चलेगा कि चारु भागी नहीं थी, बल्कि उसे किडनैप किया गया था, वो भी उसके पिता ने ही उसे किडनैप कराया था, तब तो अभीर के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभीर संग शादी के रिश्ते को निभाएगा, या फिर कहानी में कुछ और बड़ा ट्विस्ट आएगा।

Tags:    

Similar News