Yeh Rishta Kya Kehlata hai: अभीर को प्रपोज करेगी चारु, कियारा के सपनों पर फिरेगा पानी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी कुछ धमाका हो रहा है, वहीं अब इन सबके बीच एक और बड़ा ट्विस्ट आएगा;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी कुछ धमाका हो रहा है, जी हां! हाल ही में शो में 5 महीनों का लीप आया है, लीप के बाद सबकी जिंदगी काफी बदल चुकी है, अभीर कियारा के साथ अपने रिश्ते को एक मौका दे रहा है, लेकिन वह चारु को भुला नहीं पा रहा, इसी के साथ ही अरमान और अभीरा सेरोगेसी की तरफ बढ़ रहें हैं, रूही अरमान और अभीरा के बच्चे की सेरोगेसी मां बनने के लिए तैयार हो गई है, वहीं अब इन सबके बीच एक और बड़ा ट्विस्ट आएगा, आइए बताते हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग एपिसोड (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आए 5 महीने के लीप के बाद अब दर्शकों को नया ड्रामा देखने को मिलेगा। जी हां! अभीरा ने अरमान को सेरोगेसी के लिए मना लिया है, और अब दोनों कॉन्ट्रैक्ट पेपर साइन करेंगे। अभीरा बेहद खुश है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सेरोगेसी ट्रैक में काफी कुछ बवाल मचेगा, सुनने में तो यह भी आया है कि रूही एक बार फिर विलेन बन जाएगी, यदि ऐसा होता है तो शो में काफी धमाल होगा।
चारु करेगी अभीर को प्रपोज (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode)
अभीर ने गुस्से में कियारा से शादी तो कर ली है, लेकिन उसके मन में अभी भी चारु के लिए प्यार है। जी हां! 5 महीने के लीप के बाद अब एक बार फिर चारु और अभीर की प्रेम कहानी दर्शक दिखाएंगे। अभीर कियारा के साथ डेट पर आएगा, लेकिन वहां उसकी मुलाक़ात चारु से होगी। अभीर जब चारु को देखेगा तो वह चारु से अपनी दिल की बात कहेगा, अभीर चारु से कहता है कि वह कियारा के लिए एक अच्छा पति बनने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वो उसे भूल नहीं पा रहा है, अभीर चारु से अपने दिल की बात कहेगा, वहीं तभी चारु भी अभीर से अपने प्यार का इजहार कर देगी। अब एक बार फिर इनकी प्रेम कहानी आगे बढ़ेगी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जब कियारा को अभीर और चारु के बारे में पता चलेगा तो उसका रिएक्शन क्या होगा।