Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस हमेशा के लिए छोड़ देगा अरमान, RK करेगा मूव ऑन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में एक के बाद एक महा ट्विस्ट की वजह से दर्शकों का दिमाग घूम गया है, वहीं अब फिर एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, चलिए बताते हैं।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जी हां! जहां चारु को अभीर से धोखा दे दिया, वहीं शिवानी का सच पोद्दार परिवार के सामने आ चुका है, इसके साथ ही दादी सा का सच बाहर आ गया है कि किस तरह उन्होंने शिवानी को अपने परिवार से दूर रखा। शो में एक के बाद एक महा ट्विस्ट की वजह से दर्शकों का दिमाग घूम गया है, वहीं अब फिर एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, चलिए बताते हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग एपिसोड (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)
जैसा कि हमने आपको बताया कि अरमान को पता चल गया है कि शिवानी ही उसकी असली मां है, यह सच जान कर अरमान शिवानी को अपने पोद्दार हाउस में लाना चाहता है, लेकिन जब अभीरा उसे बताती है कि क्या दादी सा और विद्या शिवानी को पोद्दार हाउस में रहने देंगी तो अरमान भी यही सोचता है। वहीं अब खबर आ रही है कि अरमान पोद्दार हाउस को हमेशा के लिए छोड़ देगा। जी हां! अरमान अपनी पत्नी अभीरा और मां शिवानी के साथ ही पिता माधवी के साथ नए घर में शिफ्ट हो जायेगा। अरमान ने अभीरा से तलाक लेना का फैसला भी बदल दिया है, अब अरमान और अभीरा अपने फैमिली के साथ एक नया सफर शुरू करेंगे, वहीं अब इनकी जिंदगी में क्या नया तूफान आएगा, ये देखने लायक होगा।
RK भी करेगा मूव ऑन (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo)
अभीरा के साथ रहते-रहते RK को अभीरा से प्यार हो गया था, RK ने अभीरा से अपने दिल की फिलिंग भी बयां की, लेकिन अभीरा ने उसे साफ कह दिया था कि वो सिर्फ अरमान से प्यार करती है, लेकिन RK ने कहा था कि वो आखिरी दम तक कोशिश करेगा और अभीरा को कभी न कभी उससे ओर हो जाएगा, लेकिन अब जब अभीरा और अरमान ने अपना तलाक कैंसिल कर दिया है, तो RK भी मूव ऑन करने को तैयार हो गया है, क्योंकि उसे पता चल चुका है कि अभीरा और अरमान कभी अलग नहीं हो पाएंगे।