Yodha Box Office Collection: सिद्धार्थ की फिल्म योद्धा दर्शको को कितनी आई पसंद, जानिए कलेक्शन
Yodha Box Office Collection Day 2: सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म योद्धा इस समय बॉक्स ऑफिस पर दर्शको को पसंद आ रही है, फिल्म ने पहले दिन की मध्यम कमाई..;
Yodha Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर देशभक्ति फिल्म लेकर आए है। फिल्म में इस बार सिद्धार्थ ने एक कमांडो का किरदार निभाया है। सबको यही लगा था कि ये फिल्म हाईजैक पर आधारित है, लेकिन ऐसा नहीं है, फिल्म की कहानी एक ऐसे बेटे की है, जो अपने पिता का सपना पूरा करना चाहते है, उसके पिता देश की सेवा के लिए एक योद्धाओं की एक यूनिट बनाते है, लेकिन देश के दुश्मनों की साजिश का शिकार हो जाते है, जिसकी वजह से उनका सपना टूट जाता है। अपने पिता को निर्दोष साबित करने और योद्धा यूनिट को फिर से शुरू करने का जिम्मा सिद्धार्थ मल्होत्रा लेते है, लेकिन उनको भी एक साजिश के तहत फसांने की कोशिश की जाती है। लेकिन इस बार सिद्धार्थ देश के दुश्मनों का जमकर सामना करते है और फिर से योद्धा यूनिट को बनाने में सफल हो जाते है। ये तो हुई फिल्म (Yodha Movie Collection) की कहानी की बात अब करते है, कलेक्शन पर बात
योद्धा मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Yodha Box Office Collection Day 1)-
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा (Yodha Movie) की जंग अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी (Bastar The Naxel Story) व पिछले हफ्ते अजय देवगन (Ajay Devgn) की रिलीज हुई फिल्म शैंतान (Shaitaan Movie) से है। बता दे कि कहीं ना कहीं इन फिल्मों की वजह से सिद्धार्थ की फिल्म योद्धा को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसकी वजह से सिद्धार्थ की फिल्म योद्धा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पटानी और राशि खन्ना की फिल्म योद्धा 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन कर पाई है। बता दे कि, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, 'योद्धा' ने अपने शुरुआती दिन में 13.86 प्रतिशत की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की है।
योद्धा मूवी बॉक्स ऑफिस केलक्शन डे 2 (Yodha Box Office Collection Day 2)-
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा को दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फायदा मिल सकता है क्योकि शनिवार की वजह से लोगो का वीकेंट ऑफ रहेगा, जिसकी वजह से फिल्म की कमाई में पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म 5-7 करोड़ तक का आकड़ा पार कर सकती है।