जरीन खान ने एक्स मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, ये है पूरा मामला

Update:2018-12-07 16:50 IST

मुंबई: सुपरस्‍टार सलमान खान के साथ अपने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्‍ट्रेस जरीन खान ने अपनी एक्‍स मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक उनकी मैनेजर ने पैसों के विवाद को लेकर उनके खिलाफ आ‍पत्‍त‍िजन‍क टिप्पणी की थी, जिसके बाद एक्‍ट्रेस ने अपने वकील के साथ गुरुवार शाम खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें.....Beauti Tips :चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए करें सीरम का प्रयोग

आरोपी मैनेजर जरीन के साथ 3 से 4 महीने कर चुकी है काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी मैनेजर 3-4 महीने जरीन के साथ काम कर चुकी है। विवाद के दौरान दोनों के बीच मैसेजेस से बातचीत हुई। जरीन का आरोप है कि एक मैसेज में उनकी मैनेजर ने गलत भाषा का प्रयोग किया और उन्‍हें अपशब्‍द कहे।

यह भी पढ़ें.....सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का 13 करोड़ का बिल बकाया

आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज

हालांकि रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एक्‍ट्रेस जरीन खान के दिए हुए सारे सबूतों के बारे में अभी तक पता नही लग पाया है। मामला आईपीसी की धारा 509 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें.....इंस्‍टाग्राम पर सबसे आगे पीएम मोदी, फॉलो करते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा लोग

गौरतलब है कि जरीन खान ने साल 2010 में फिल्म वीर से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्‍म में सुपरस्‍टार सलमान खान थे फिर भी बॉक्‍स ऑफि‍स पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। जरीन खान की तुलना कैटरीना कैफ से की जाती थी कुछ वक्‍त पहले जरीन खान हेट स्टोरी 3 में नजर आई थीं।

Tags:    

Similar News