मुंबई: फिल्म 'जीरो' का ईद विशेष टीजर वायरल हो गया है। फिल्म के टीजर को 24 घंटे के भीतर 2.4 करोड़ बार देखा गया है और इस तरह इसने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
वो ईदगाह जहां महिलाएं अदा करती हैं नमाज, दशकों से चली आ रही परंपरा
चीन में बन रही एक दवा के चलते अफ़्रीकी गधों के अस्तित्व पर गंभीर संकट
फिल्म के टीजर में शाहरुख और सलमान की मौजूदगी इसके हिट होने का बड़ा कारण हैं।
'जीरो' का रोमांचक टीजर यूट्यूब पर सबसे जल्दी एक लाख लाइक बटोरने में सफल रहा।
#EID MUBARAK: बिहार में ईद की धूम, नीतीश ने ईद की मुबारकबाद दी
इस फिल्म में शाहरुख एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं। अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ और शाहरुख खान द्वारा अभिनीत 'जीरो' 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।