अरे वाह क्या बात है! रिचार्ज कराने पर Airtel देगा 4 लाख का इंश्योरेंस, जानें डिटेल
एयरटेल के एक अधिकारी ने कहा है कि भारत में इश्योरेंस की पहुंच काफी कम है जिसको देखते हुए ये प्लान लॉन्च किया जा रहा है। एयरटेल के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि इश्योरेंस स्कीम एक खास प्रीपेड प्लान के साथ अपने कस्टमर्स को 4 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर देगी।;
लखनऊ: मोबाइल उपयोगकर्ता को अब डबल फायदा होगा। यह नया प्लान सिम रिचार्ज कराने पर मिलेगा यह प्लान इंश्योरेंस के लाभ के साथ भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल यानि कि Bharti Airtel ने लाया है। कंपनी के मुताबिक अब प्रीपेड प्लान के साथ लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने Bharti AXA के साथ पार्टनर्शिप की है।
ये भी देखें : सावधान: करोड़ों बैंक ग्राहकों पर खतरा, इस एक गलती से खाली हो सकता है अकाउंट
एयरटेल के एक अधिकारी ने कहा है कि भारत में इश्योरेंस की पहुंच काफी कम है जिसको देखते हुए ये प्लान लॉन्च किया जा रहा है। एयरटेल के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि इश्योरेंस स्कीम एक खास प्रीपेड प्लान के साथ अपने कस्टमर्स को 4 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर देगी।
ये है इंश्योरेंस का प्लान और इसकी खासियत...
बता दें कि Airtel के नए प्लान 599 रुपये के प्रीपेड प्लान के तहत कंपनी कस्टमर्स को हर दिन 2GB डेटा देगी। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी भी मिलेगा। इसके साथ हर दिन 100SMS भी मिलेंगे। इसकी वैलिडिटी 84 दिन की होगी।
एयरटेल ने कहा है कि 599 रुपये के इस प्रीपेड प्लान्स में 4 लाख रुपये तक का इश्योरेंस भी शामिल होगा। ये इंश्योरेंस कवर Bharti AXA Life Insurance की तरफ से मिलेगा।
ये भी देखें : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं, किसान खुशहाल: योगी आदित्यनाथ
इंश्योरेंस की पहुंच पूरी आबादी का 4% से भी कम है...
IRDAI के मुताबिक भारत में इंश्योरेंस की पहुंच पूरी आबादी का 4% से भी कम है जबकि इसके मुकाबले मोबाइल की रीच लगभग 90% लोगों तक है। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि 2022 तक भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 830 मिलियन तक हो जाएगी।
किसको मिलेगा इसका लाभ...
कंपनी ने कहा है कि ये 18 से 54 साल के सभी एयरटेल कस्टमर्स के लिए लागू होगा जो ये प्लान लेते हैं। इसके लिए कोई पेपरवर्क या मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होगी। इंश्योरेंस सर्टिफिकेट इंस्टैंट जारी किया जाएगा। अगर कस्टमर्स चाहें तो फिजिकल इंश्योरेंस कॉपी अपने घर तक मंगा सकते हैं।
ये भी देखें : चुटकी में वजन करें कम, यहां जानें टिप्स
599 रुपये का यह पैक कंपनी ने फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के कस्टमर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। कस्टमर्स को 599 रुपये के पहले रिचार्ज के बाद एनरॉल कराना होगा। इसे आप एसएमस, एयरटेल थैंक्स और एयरटेल रिटेलर के जरिए कर सकते हैं।