Google पर भूलकर भी न सर्च करें ये चीजें, वरना लग जाएगा काम

आज-कल का टाइम ऐसा हो गया है जब किसी को कुछ भी नया जानना होता है तो वो सीधा नेट ओं करके google पर जाते हैं। Google एक ऐसी ऑनलाइन साइट है, जहां हमे अपने हर प्रश्न का उत्तर मिल जाता है।

Update:2019-12-27 17:00 IST

नई दिल्ली: आज-कल का टाइम ऐसा हो गया है जब किसी को कुछ भी नया जानना होता है तो वो सीधा नेट ओं करके google पर जाते हैं। Google एक ऐसी ऑनलाइन साइट है, जहां हमे अपने हर प्रश्न का उत्तर मिल जाता है। फ़ूड रेसिपी, ऑनलाइन बैंकिंग या दवाइयां खरीदने तक, हम सब कुछ Google से करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग भूल जाते हैं, कि गूगल बस एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहां आपको ऐसी वेबसाइटें मिल जाती हैं जो आपके लिए जरुरी होती हैं। Google का अपना कोई कंटेंट नहीं है। इसलिए, जो कुछ भी आप Google पर ढूंढते हैं, वह जरूरी नहीं कि सही ही हो। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारें बतायंगे जिन्हें आपको कभी Google पर सर्च नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:बांग्लादेशी लड़कियों का सनसनीखेज खुलासा! भारत में ऐसे करती थीं ये काम

Google पर कंपनियों के कांटेक्ट नंबर की सर्च ना करें

सबसे ज्यादा इस चीज से होते है नलाइन घोटालों। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो फर्जी व्यापार लिस्टिंग और वेबसाइटों पर कस्टमर केयर के नंबर पोस्ट करते हैं। लोग इन्हे ओरिजिनल कस्टमर केयर नंबर मान कर कॉल करने लगते हैं।

Google पर कूपन कोड की खोज न करें

अगर कभी आपको खरीदारी पर छूट के लिए एक कूपन कोड मिलता है, तो इसका यूज़ ना करें क्योकिं ये आपके बैंकिंग डिटेल्स चोरी कर सकते हैं।

Google पर ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए सर्च न करें

हमेशा Google Play के लिए आधिकारिक ऐप स्टोर जैसे Android के लिए ऐप और iPhones के लिए ऐप स्टोर पर खोजें। Google पर ऐप्स खोजने से मालवेयर जैसे नकली ऐप इंस्टॉल हो सकते हैं।

Google पर दवाओं या चिकित्सा लक्षणों की खोज न करें

Google पर कभी भी किसी टाइप की दवाओं की खोज न करें। कभी भी किसी डॉक्टर के बारे में google पर सर्च ना करें। साथ ही, आपके द्वारा Google पर मिली जानकारी के आधार पर दवाएं खरीदना खतरनाक है।

ये भी पढ़ें:Jio का न्यू ईयर ऑफर: अभी कर लें ये फोन बुक, मौका कहीं छूट न जाए

Google पर मेडिकल एडवाइस या ट्रीटमेंट या फिर वजन घटाने की टिप्स सर्च ना करें

अगर आप बीमार हैं, तो बस डॉक्टर के पास जाएं। यदि आप अपने डाइट को बदलना चाहते हैं तो एक डाइटीशियन के पास जाएं। आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो पहले डॉक्टर से सलाह लें और फिर आगे बढ़ें।

Google पर सरकारी वेबसाइटों की खोज न करें

बैंकिंग वेबसाइटों की तरह, सरकारी वेबसाइट जैसे नगरपालिका कर, अस्पताल आदि स्कैमर्स के निशाने पर रहते हैं। क्योंकि ये यह पहचानना मुश्किल है कि कौन सी वेबसाइट असली है इसलिए Google पर ढूंढने के बजाय किसी विशेष सरकारी वेबसाइट पर सीधे जाएं।

ये भी पढ़ें:Jio का न्यू ईयर ऑफर: अभी कर लें ये फोन बुक, मौका कहीं छूट न जाए

Google पर सोशल मीडिया वेबसाइटों को न खोजें

सीधा Google पर लॉगिन पेज की खोज करने के बजाय अपने ब्राउज़र के एड्रेस बॉक्स में सीधे URL लिखकर सोशल मीडिया एकाउंट्स तक पहुंचना हमेशा उचित है क्योंकि इससे फ़िशिंग हो सकती है।

ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट को गूगल ना करें

Google पर बहुत सी फर्जी ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट हैं। आपके बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट को सर्च करने के लिए Google का उपयोग तब तक ना करें जब तक कि आपको एक दम सही आधिकारिक URL नहीं पता है। हमेशा सुरक्षित रहने के लिए साइट तक पहुंचने के लिए अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल के आधिकारिक URL को दर्ज करें। ऐसा इसलिए है क्योंकि फ़िशिंग की संभावना अधिक बढ़ जाती है, जिसमें आप अपने बैंक की लॉगिन ID और पासवर्ड एक ऐसी वेबसाइट पर दर्ज कर सकते हैं जो बैंक की मेन वेबसाइट की तरह दिख सकती है और इसके बजाय फ़िशिंग साइट हो सकती है।

Tags:    

Similar News