बिग सेविंग डेज सेल: स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा ये मौका
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। फ्लिपकार्ट 23 जून यानी मंगलवार से बिग सेविंग डेज सेल शुरू करने जा रहा है।;
नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। फ्लिपकार्ट 23 जून यानी मंगलवार से बिग सेविंग डेज सेल शुरू करने जा रहा है। इस सेल में ढेर सारे मोबाइल भी होंगे। तो देर किस बात की अभी से अपना मोबाइल पसंद करिए और सेल शुरू होते ही खरीद लीजिए।
ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह की बैठक: LAC जमीनी विवाद पर चर्चा, तीनो सेना प्रमुख शामिल
इस कार्ड के पेमेंट से मिलेगा 10% डिस्काउंट
बिग सेविंग डेज सेल के दौरान अगर आप एचडीएफसी कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करते हैं तो 10 पर्सेंट का डिस्काउंट तुरंत मिलेगा। इसके साथ ही बिना ब्याज की एमआई, एक्सचेंज ऑफर्स सब कुछ मिलने वाला है। अब जानते हैं कि आपको किन मोबाइल फोन्स पर कितना ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा।
ये भी पढ़ें: कार्यकर्ताओं से मिले अखिलेश यादव, संगठनात्मक गतिविधियों की ली जानकारी
सैमसंग का A80 फोन 21900 का है। इस सेल के दौरान आपको यह सिर्फ 20000 में मिल सकेगा। इसमें रोटेशन कैमरा लगा है।
ये भी पढ़ें: कुत्ते का अजीबोगरीब योग, हर कोई देख रह गया दंग
सैमसंग के A21s में भी 1000 रुपये की छूट मिलने वाली है। इसकी एमआरपी 19999 है लेकिन छूट मिलने के बाद यह 18999 रुपये में आपको मिल जाएगा। इसमें 5000 एमएच की बैटरी है।
ये भी पढ़ें: LAC विवाद का कारण: इसने भारत-चीन विवाद को दी आग, ऐसे दिया काम को अंजाम
गूगल पिक्सल का 3A भी खरीद सकते हैं। इसके 4/64 वैरियंट पर आपको 10000 रुपये की छूट मिलेगी। छूट के बाद यह 29999 में मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें: आतंकियों का सफाया: सेना ने खोज-खोज कर मारा, खत्म हुआ सर्च ऑपरेशन
अब अगर आईफोन की बात करें तो इसमें 7 प्लस की कीमत करीब 4000 रुपये घट गई है। 32 जीबी वैरिएंट के इस फोन को 37900 की बजाय अब 34999 में खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: LAC से बड़ी खबर: सेना को मिले सारे अधिकार, चीन की टेंशन टाइट
सैमसंग का एस10 लाइट भी 1000 रुपये सस्ता मिलेगा। इसका 8/128 जीबी वैरिएंट को 42999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी असली कीमत 43999 है।
ये भी पढ़ें: भारतवर्ष में सदियों पुरानी है योग की परंपरा