Samsung ने लाॅन्च किए दो कैमरे वाले दमदार Tab, जानिए खास बातें और कीमत

फेमस कंपनी Samsung ने 5 अगस्त को लेटेस्ट Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ को लॉन्च कर दिया है।;

Update:2020-08-06 09:07 IST
Samsung Galaxy Tab S7, S7+

नई दिल्ली: फेमस कंपनी Samsung ने 5 अगस्त को लेटेस्ट Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ को लॉन्च कर दिया है। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ये टैब S7 सीरीज वाई-फाई ओनली, वाई-फाई+4G के साथ ही वाई-फाई+5G कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आते हैं। Galaxy Tab S7 और Tab S7+ को तीन कलर ऑप्शन के साथ (Mystic Black, Mystic Silver, Mystic Bronze) मार्केट में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें: बर्थडे से पहले एक्ट्रेस का एक्सीडेंट, हुईं बुरी तरह जख्मी, जीता है कई रियलिटी शो

कीमत

टैब S7 के 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 62 हजार रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वेरियंट को करीब 69,100 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, इस टैब का 4G वेरियंट 70,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। वहीं अगर गैलेक्सी Galaxy Tab S7 की बात करें तो इसकी 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 79,900 रुपये है। वहीं, इसके 5G वेरियंट की अगर बात करें तो इसके 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 97,500 रुपये है। बता दें दोनों टैब की बिक्री चुनिंदा मार्केट में 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: हलषष्ठी व्रत का महत्व: इस मुहूर्त में ऐसे करें पूजा, जानिए किस दिन है उपवास

Galaxy Tab S7 की खासियत

सैमसंग के इस टैब में 2560x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला यह टैब ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है। 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज वाले इस टैब में स्नैपड्रैगन 865+ एसओसी प्रोसेसर लगा है। टैब की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13MP का होगा, जबकि दूसरा कैमरा 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा।

Galaxy Tab S7+ किम खासियत

S7+ में 2800x1752 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.4 इंच का WQXGA+ सुपर AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध है। जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज वाले इस टैब में स्नैपड्रैगन 865+ SoC प्रोसेसर लगा है। टैब की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा एक फ्लैश लाइट का ऑप्शन मिलेगा। दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैब के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिशा की मौत का खुला राज, अब सामने आएगी सुशांत की सच्चाई, पोस्टमार्टम में खुलासा

Tags:    

Similar News