अभी के अभी कर दें डिलीट! ये 46 फेमस Apps हैं बेहद खतनाक

बता दें कि इससे पहले इसी साल अगस्त में गूगल ने प्ले स्टोर से 85 ऐप को हटा दिया था। इन ऐप्स में गूगल ने छुपे हुए एडवेयर पाए थे। जिन्हें 8 मिलियन से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया था।

Update: 2023-06-16 11:01 GMT

लखनऊ: मोबाइल की तरफ तेजी से भाग रहे इस दुनिया में लोग अपने मोबाइल में तरह तरह के एप रखे होते हैं लेकिन शायद आपको पता हो कि इन एप में भी सिक्योरिटी के लिहाज से गूगल ने पिछले हफ्ते प्ले स्टोर से करीब 46 ऐप्स को हटा दिया है।

ये भी पढ़ें... तुरंत कर दें डिलीट! ये एप्स सुन रहे हैं आपकी प्राइवेट बातें, हो जायें सावधान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी 46 ऐप iHandy नाम के एक चीनी डेवलपर ने बनाई है। इन ऐप्स को हटाते समय गूगल ने कोई कारण नहीं बताया था। जानकारी के अनुसार ये ऐप्स यूज़र्स को भ्रामक विज्ञापन दिखाते थे।

ऐसा पहली बार नहीं है जब Google ने चीनी डेवलपर्स की बनाई गई ऐप्स को हटाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हटाई गई ऐप्स में सेल्फी, सिक्योरिटी और एंटीवायरस, कीबोर्ड, राशिफल, इमोजीज़ और हेल्थ से जुड़ी ऐप शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...बहुत ही खतरनाक हैं ये एप्स, अपने स्मार्टफोन से तुरंत करें डिलीट

इन एप्स में स्वीट कैमरा, सेल्फी ब्यूटी कैमरा, फिल्टर नाम की एक पॉपुलर ऐप, जिसे 50 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था, इसे भी गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। इस चाइनीज़ डेवलपर की 8 ऐप अभी भी प्ले स्टारे पर मौजूद हैं।

बता दें कि इससे पहले इसी साल अगस्त में गूगल ने प्ले स्टोर से 85 ऐप को हटा दिया था। इन ऐप्स में गूगल ने छुपे हुए एडवेयर पाए थे। जिन्हें 8 मिलियन से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया था।

ये भी पढ़ें... ALERT: आपके फोन में है ये 4 एप्स तो उसे फौरन करें डिलीट नहीं तो…

Tags:    

Similar News