छिपाएं Whatsapp चैट: अब आ गया ये नया ऑप्शन, इन स्टेप्स को करें फॉलो

आप किसी खास से WhatsApp पर बात करते होंगे लेकिन नहीं चाहते कि कोई आप दोनों के उस बातचीत को पढ़े। तो ऐसे में आपको ना चाहते हुए भी अपने उस चैट को डिलीट करना पड़ता हैं। आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप अपने निजी चैट को बिना डिलीट किए उसे छिपा सकते हैं।

Update:2020-10-21 18:50 IST
छीपाएं Whatsapp चैट: अब आ गया ये नया ऑप्शन, इन स्टेप्स को करें फॉलो

ऐसा आपके साथ भी हुई होगा जब आप किसी खास से WhatsApp पर बात करते होंगे लेकिन नहीं चाहते कि कोई आप दोनों के उस बात चीत को पढ़े। तो ऐसे में आपको ना चाहते हुए भी अपने उस चैट को डिलीट करने पड़ता हैं। अगर हम आपसे कहें कि अब आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने चैट को बिना डिलीट किए उसे छिपा सकते हैं। तो क्या आप इस बात को मानेंगे? ये बात सच है आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप अपने निजी चैट को बिना डिलीट किए उसे छिपा सकते हैं। आइए जानते है कैसे...

इन स्टेप्स को करें फ़ॉलो

-सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें ।

-व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपको जिस भी चैट को हाईड करना है उस चैट पर कुछ देर प्रेस करें।

-पचैट पर प्रेस करते ही आपको उपर की तरफ आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा। अब उसपर क्लिक कर दें।

-बस इतना करते की आपका चैट हाईड हो जाएगा और किसी को नज़र नहीं आएगा।

iphone यूजर्स ऐसे करें चैट हाईड

- ठीक उसी स्टेप की तरह Whatsapp ओपन करें ।

-अब अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाए।

-जिस भी चैट को आप हाईड करना चाहते है उसे राइट स्वाइप करें।

-राइट स्वाइप करते ही आपको आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

-जिसके बाद आपकी चैट हाईड हो जाएगी।

अब यह भी सवाल उठ रहा होगा कि चैट को वापस कैसे लाया जाए? तो इसके लिए भी आपको इन स्टेप्स को ध्यान में रखन होगा..

हाईड चैट को वापस लेन के स्टेप

-फिर से आपको पहले स्टेप रीपीट करनी हैं. Whatsapp चैट ओपन करें।

-अपने चैट लिस्ट के सबसे नीच जाए।

-यहां आपको Archived का ऑप्शन दिखेगा. जिसपर आपको क्लिक करना हैं।

-Archived पर लॉन्ग प्रेस करके रखें, अब आपको Unarchive का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

-इस तरह से आपकी हाइड हुई चैट वापस आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: भगदड़ में 15 की मौत: बवाल मचने से भागे लोग, हर तरफ मासूमों की चीख-पुकार

Whatsapp अपकमिंग फीचर

स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस की तरह जल्द WhatsApp भी अपने नए फीचर लाने जा रहा है। इस नए फीचर में आप अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी WhatsApp के जरिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इसके लिए WhatsApp की तरफ से बीटा यूजर्स के लिए नया 2.2043.7 अपडेट जारी कर दिया गया है, जो WhatsApp Web वर्जन में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग को सपोर्ट करेगा। यह नया अपडेट मौजूदा वक्त में अंडर डेवलपमेंट है।

यह भी पढ़ें: चीनी का बड़ा खुलासा: निशाने पर थे ये भारत के VIP, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News