इस स्मार्टफोन की मची लूट, ऑर्डर पूरा नहीं कर पा रही कंपनी, दमदार हैं फीचर्स
इन दिनों Huawei के स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा रहे हैं। लोगों को Huawei कंपनी का स्मार्टफोन काफी पसंद आ रहा है। कंपनी हाल ही में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Huawei Mate 40 लेकर आई है।
इन दिनों Huawei के स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा रहे हैं। लोगों को Huawei कंपनी का स्मार्टफोन काफी पसंद आ रहा है। कंपनी हाल ही में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Huawei Mate 40 लेकर आई है। मार्केट में आते ही ये फ़ोन आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया है। कंपनी इस फ़ोन के लिमिटेड यूनिट्सही मार्केट में लेकर आई थी। जो बिक गए अब लोगों के बीच इसकी मांग तेज़ हो रही है। जिसकी डिमांड को कंपनी पूरा नहीं कर पा रही है। जिससे उन्हें कई दिक्कतों को झेलना पड़ रहा है। बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी का कहना है कि Huawei Mate 40 सीरीज की डिमांड ऐसी ही रही तो वो मार्केट में सप्लाई का फ्लो नहीं बड़ा पाएगी।
लिमिटेड चिपसेट ही अवेलेबल
हुवावे फोन का प्रोडक्शन तेजे से ना हो पाने की वजह कंपनी का इन-हाउस HiSilicon Kirin 9000 प्रोसेसर है। यूनाइटेड स्टेट्स ने जो पाबंदी लगाई उसके चलते हुवावे Kirin 9000 चिपसेट्स मैन्युफैक्चर नहीं कर सकता। कंपनी के पास लिमिटेड चिपसेट ही अवेलेबल हैं। जिसके खत्म होने के बाद वो और प्रोसेसर नहीं बना पाएगा।
ये भी पढ़ें…कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, झारखंड में सीबीआई पर सियासत
ये भी पढ़ें…सुप्रीम कोर्ट से आजम खान के बेटे को मिली राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
दमदार हैं फीचर्स
बता दें, कि हुवावे का HiSilicon Kirin 9000 ऑक्टा कोर प्रोसेसर 24 कोर Mali G78 GPU के साथ आता है। इसमें दो बड़े और दो छोटे NPU भी मिलते हैं। इसमें हुवावे की सबसे एडवांस्ड ISP टेक्नॉलजी दी गई है। यूएस हुवावे के साथ कंपनियों को बिजनस करने का लाइसेंस कुछ शर्तों के साथ दे रहा है और सैमसंग, मीडियाटेक की ओर से भी लाइसेंस के लिए अप्लाई किया गया है।
ये भी पढ़ें…आम आदमी बना बादशाह: 40 हज़ार योद्धाओं के बराबर था ये योद्धा
ये भी पढ़ें…दीपावली पर योगी का बड़ा तोहफा, पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर
दोस्तो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।