बर्बाद हो जायेंगे आप, अगर मोबाइल से फौरन डिलीट नहीं किया ये 17 एप्स
सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने फिर से 17 ऐसे एंड्रॉयड एप्स की पहचान की है जो आपके स्मार्टफोन के लिए बहुत ही खतरनाक हैं। साइबर सिक्योरिटी कंपनी Bitdefender ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गूगल प्ले-स्टोर पर 17 ऐसे एप्स मौजूद हैं जो स्मार्टफोन के लिए ठीक नहीं हैं।
नई दिल्ली: सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने फिर से 17 ऐसे एंड्रॉयड एप्स की पहचान की है जो आपके स्मार्टफोन के लिए बहुत ही खतरनाक हैं। साइबर सिक्योरिटी कंपनी Bitdefender ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गूगल प्ले-स्टोर पर 17 ऐसे एप्स मौजूद हैं जो स्मार्टफोन के लिए ठीक नहीं हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इन खतरनाक एप्स को 5,50,000 से भी अधिक बार डाउनलोड्स किया गया है। ऐसे में यदि इनमें से कोई भी एप आपके फोन में है तो उसे तुरंत डिलीट करें... आइए जानते हैं इन एप्स में...
ये भी पढ़ें...मोबाइल की लत से परेशान पिता ने जो किया, उसने बदल दी बेटे की जिंदगी
इन एप्स से क्या हैं खतरे?
ये एप्स आपके फोन में पॉप अप विज्ञापन देते हैं जो कि आपकी बैटरी के सबसे बड़े दुश्मन हैं, हालांकि इनमें से किसी एप्स में वायरल नहीं मिला है लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप्स आपके फोन में आसानी से मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं और एक बार यदि आपके फोन में कोई मैलवेयर आ गया तो समझिए आपके फोन पर हैकर का कब्जा हो गया। अगली स्लाइड में जानें इन एप्स के बारे में...
Car Racing 2019
4K Wallpaper (Background 4K Full HD)
Backgrounds 4K HD
QR Code Reader and Barcode Scanner Pro
File Manager Pro - Manager SD Card Explorer
VMOWO City Speed Racing 3D- इसके अलावा ये एप्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं। Barcode Scanner, Screen Stream Mirroring, QR Code - Scan and Read a Barcode, Period Tracker - Cycle Ovulation Women's, QR and Barcode Scan Reader, Wallpapers 4K, Backgrounds HD, Transfer Data Smart, Explorer File Manager, Today Weather Radar, Mobnet.io: Big Fish Frenzy, Clock LED
ये भी पढ़ें...चोरी का मोबाइल ढूंढना हुआ बेहद ही आसान, केंद्र सरकार ने लांच किया ये खास पोर्टल