ग्राहकों के लिए खुशखबरी: वाहनों को खरीदना हुआ सस्ता, बदल गए ये नियम
ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कार या मोटरसाइकिल खरीदने की तैयारी में हैं तो आपको अच्छा लाभ मिलने वाला है। 1 अगस्त से टू-व्हीलर और बाइक खरीदने के नियमों में बदलाव हो जाएगा।;
नई दिल्ली: ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कार या मोटरसाइकिल खरीदने की तैयारी में हैं तो आपको अच्छा लाभ मिलने वाला है। 1 अगस्त से टू-व्हीलर और बाइक खरीदने के नियमों में बदलाव हो जाएगा। ऐसे में नए नियमों के मुताबिक खरीदारी ग्राहकों को सस्ती पड़ेगी। बता दें कि ग्राहकों को 1 अगस्त के बाद कार या बाइक की खरीद में ऑटो इंशोरेंस के ऊपर कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
1 अगस्त से कार और टू-व्हीलर की खरीद होगी सस्ती
आगामी 1 अगस्त से ग्राहकों के लिए नई कारों और टू-व्हीलर को खरीदना सस्ता हो जाएगा। दरअसल, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव कर दिया है। कार और टू-व्हीलर्स इंश्योरेंस की पॉलिसी के नियमों में बदलाव होने के बाद ग्राहकों को इनके इंश्योरेंस पर कम कीमत चुकानी होगी।
वाहनों के इंश्योरेंस पैकेज योजनाओं के बदले नियम
बता दें कि इरडा ने लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस पैकेज योजनाओं को वापस लेने का एलान किया है। इस फैसले के तहत तीन या पांच साल की लंबी अवधि के कार बीमा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया। ऐसे में कार थर्ड पार्टी और ओन-डैमेज इंश्योरेंस में बदलाव हो आएगा।
ये भी पढ़ेंः Unlock-3 पर सस्पेंस: खतरे में बच्चों का भविष्य, HRD मंत्रालय नहीं ले पा रहा ये फैसला
ये हैं बीमा के नए नियम:
इरडा के नए नियमों के मुताबिक, किसी भी कार की खरीद पर 3 साल का और टू-व्हीलर यानी स्कूटर, इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल की खरीद पर 5 साल का थर्ड पार्टी कवर लेना अब जरूरी नहीं होगा। ये नियम 1 अगस्त से लागू होगा। अभी तक कार और टू-व्हीलर खरीद के समय लम्बी अवधि का थर्ड पार्टी इंसोरेंस कराना जरुरी होता था।
नए वाहनों पर फ़ायदाः
बीमा नियमों में बदलाव के बाद ग्राहकों के लिए नए वाहन खरदना सस्ता हो जाएगा। 1 अगस्त के बाद खरीदे जाने वाले वाहनों में बस एक साल का बीमा अनिवार्य होगा। खरीद के समय अब ग्राहकों को ओन-डैमेज इंश्योरेंस कवर ही लेना होगा।
ये भी पढ़ेंः 30 सेकेंड में कोरोना रिपोर्ट: संक्रमण का तुरंत चलेगा पता, भारत की बड़ी तैयारी
लॉन्ग टर्म इंशोरेंस से वाहन खरीदना ग्राहकों को पड़ रह था महंगा
इस नए नियम को लेकर इरडा ने जून में ही फैसला ले किया था। लॉन्ग टर्म मोटर इंश्योरेंस स्कीम सितंबर 2018 में लागू किया था। हालंकि ओन डैमेज और लॉन्ग टर्म पैकेज थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की अनिवार्यता की वजह से वाहन खरीदना ग्राहकों को महंगा पड़ रहा था।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।